Sirmour: 21 अप्रैल को माॅं भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हाटी समिति की बड़ी बैठक, होगी इन मुद्दों पर चर्चा... ddnewsportal.com

Sirmour: 21 अप्रैल को माॅं भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हाटी समिति की बड़ी बैठक, होगी इन मुद्दों पर चर्चा... ddnewsportal.com

Sirmour: 21 अप्रैल को माॅं भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हाटी समिति की बड़ी बैठक, होगी इन मुद्दों पर चर्चा...

केन्द्रीय हाटी समिति तथा सभी यूनिटों के सदस्यों की एक अहम बैठक आगामी 21अप्रैल रविवार को 11 बजे प्रातः माॅं भंगायणी मन्दिर हरिपुरधार में रखी गई है। समिति की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य तथा सभी यूनिटों के पदाधिकारी (4 सदस्य) सादर आमंत्रित हैं। सभी यूनिटों के अध्यक्ष व सचिव से आग्रह रहेगा कि अपने यूनिट द्वारा वर्ष 2023 -24 में की गई गतिविधियों की लिखित रिपोर्ट तथा आय व्यय का ब्योरा भी बैठक में प्रस्तुत करें। साथ ही किस यूनिट से कितने सदस्य बैठक में भाग लेंगे इसकी जानकारी भी 13 अप्रैल तक केन्द्रीय समिति को अवश्य दें ताकि उचित व्यवस्था बनाई जा सके।


बैठक के एजेंडे की बात करें तो इसमे पिछली बैठक की समीक्षा, हाटी मुद्दे पर प्रमुख गतिविधियों की रिपोर्ट, हाटी समिति की संगठनात्मक स्थिति, केन्द्रीय हाटी समिति की आर्थिक स्थिति, हाटी जनजाति कानून के विरुद्ध हाईकोर्ट में दायर याचिका पर केन्द्रीय हाटी समिति द्वारा जवाबी तैयारी बारे विस्तृत जानकारी, हाटी जनजाति कानून बारे वर्तमान स्थिति तथा आगामी रणनीति

की विस्तृत जानकारी। इसके अलावा सभी यूनिटों द्वारा अपनी गतिविधियों तथा आर्थिक सहयोग जुटाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सभी सदस्यों के सुझाव के अनुसार आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
मां भंगायणी मन्दिर कमेटी की ओर से सभी सदस्यों के लिए दोपहर भोजन तथा जलपान की व्यवस्था की जा रही है। सांय 5 बजे बैठक का समापन किया जायेगा। अतः सभी सदस्यों से आग्रह है कि निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे।