पर्यावरण दिवस- महक-अकुल और मानसी की पेंटिंग सर्वश्रेष्ठ ddnewsportal.com

पर्यावरण दिवस- महक-अकुल और मानसी की पेंटिंग सर्वश्रेष्ठ ddnewsportal.com

पर्यावरण दिवस- महक-अकुल और मानसी की पेंटिंग सर्वश्रेष्ठ 

जुनियर वर्ग मे जसप्रीत, प्रियांशु और राधिका ने मनवाया काबिलियत का लोहा, 

बहराल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को सजग हुए विद्यार्थी, शनिवार को होगा पौधारोपण कार्यक्रम।

विश्व पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को सजग करने के लिए पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पर्यावरण बचाव पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग चित्रकला में जसप्रीत, प्रियांशु और राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं वरिष्ठ वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में महक, अकुल और मानसी ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कृष्णा राजपूत ने प्रथम, हिमांशु ने दूसरा तथा रवि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग में मनप्रीत ने पहला, वंशिका पवार ने दूसरा और राधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के कोमल, प्रीति और तान्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही सुलेख प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गुंजन ने पहला, मानू ने दूसरा और मानवी ने तीसरा स्थान

प्राप्त किया। स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के परिक्षेत्र में शनिवार 4 जून को भारत विकास परिषद की पांवटा साहिब शाखा के साथ मिलकर विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह ने पौधों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए खाद एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था अपने स्तर पर की है। विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रभारी माया मणि ने बताया कि बच्चे पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक हैं और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने इस अवसर विद्यार्थियों को पर्यावरण की महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण का हिस्सा है और उसे पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करना चाहिए। इस प्रतियोगिता के दौरान सुनीता रानी, मीनाक्षी टंडन, वीरेंद्र शर्मा, सुरेश कुमार, रेनू गोस्वामी तथा शशि कुमारी उपस्थित रहे।