दुखद- कांगड़ा के जुनियर इंजिनीयर का शव बरामद ddnewsportal.com
दुखद- कांगड़ा के जुनियर इंजिनीयर का शव बरामद
उत्तराखंड के चमोली मे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मृत मिला राकेश कुमार, 9 की तलाश जारी
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर से बाड़ आने के कारण हिमाचल के दस लापता लोगों में से कांगडा के एक युवक को शव रेस्क्यू खुदाई में बरामद किया है। प्रदेश सरकार की तरफ से पांवटा साहिब के एसडीएम मौके पर तैनात है। जिन्होंने सरकार की तरफ से परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले में
ग्लेशियर फटने से भारी तबाही हुई है। जिसमें सैकड़ों लोग लापता हुये है। जिसमें हिमाचल के भी दस लोग लापता हुये है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने हिमाचल की तरफ से पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा को चमोली जिले में जाने के निर्देश दिये। रविवार सुबह एसडीएम एलआर वर्मा लापता लोगों के रेस्क्यू करने के लिए अपनी टीम के साथ चमोली जिले के ऋषि गंगा
प्रोजेक्ट में पहुंचे वहां पर हिमाचल के 10 लोग लापता हुये है जिसमे पांवटा साहिब के एक डीजीएम अधिकारी तपोवन प्रोजेक्ट में फंसे हुये है। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में बीएसएफ व एनडीआरएफ
के जवानों ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाया हुआ है। इस दौरान हिमाचल के लापता 10 लोगों में से एक जुनियर इंजीनियर राकेश कपूर पुत्र रोबिन सिंह निवासी निचार, तहसील पालमपुर का शव बरामद किया गया। शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को हिमाचल भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतक के भाई राजेश कपूर को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। बाकी लापता लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।