Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में पर्यावरण दिवस पर धरती माँ के प्रति सम्मान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में पर्यावरण दिवस पर धरती माँ के प्रति सम्मान

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत धरती माँ के प्रति प्रेम व सम्मान भाव को दर्शाते हुए वृक्षारोपण को जन आंदोलन रूप देना है। डिवाइन विज़डम स्कूल ने भी इस अभियान में अपने योगदान को दर्शाते हुए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी छात्रों ने बहुत ही बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी कला को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति की निदेशिका एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा उपस्थित थीं। प्रधानाचार्या ने सभी विजयी प्रतिभागियों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने घर एवं आस-पड़ोस में एक पेड़ अवश्य लगाएं। यदि हम प्रकृति से लगाव रखेंगे तभी आगामी भविष्य को सुखदायी बना सकते हैं।