Political News: हिमाचल की कांग्रेस सरकार के झूठ को दूसरे प्रदेशों में बेनकाब कर रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर : बलदेव तोमर ddnewsportal.com
Political News: हिमाचल की कांग्रेस सरकार के झूठ को दूसरे प्रदेशों में बेनकाब कर रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर : बलदेव तोमर
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के बचाव में दलील देने वाले नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि वह विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाय अपने मुख्यमंत्री से कहें कि वह जहां भी जाएं हिमाचल का सच बताएं या फिर प्रचार करने ही न जाएं। जारी प्रेस बयान में बलदेव तोमर ने कहा कि एक तरफ जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में प्रदेश की सुक्खू सरकार की कारगुजारियों की वजह से हर दिन किरकिरी हो रही हो, सरकार की हर नाकामी को देश के लोग दिन रात देख रहे हों तो देश भर में मुख्यमंत्री को जाकर अपनी तारीफ करने और झूठ बोलने से बाज आना चाहिए।
प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां-जहां जाकर झूठ बोलेंगें अपनी झूठी तारीफ करेंगे अपनी सरकार की नाकामियों को उजागर करने के बजाय इधर-उधर की बात करेंगे वहां वहां भाजपा के नेता जाकर सुक्खू सरकार को बेनकाब करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे देश भर में इसलिए जा रहे हैं ताकि कांग्रेस अपनी ठगी का माया जाल वहां पर न फैला सके और लोगों को झूठी गारंटी या देकर झूठे सपने दिखाकर ठग न सके। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमारा यह काम है कि हम कांग्रेस की ठगी से लोगों को आगाह करें।
स्वयं को मुख्यमंत्री के बेहद शुभचिंतक जताने वाले मंत्री यह बताएं कि क्या प्रदेश में 18 से 59 साल के बीच मात्र 26000 महिलाएं हैं? साथ ही यह भी बताएं की पेंशन का मतलब चुनाव के समय एक किस्त देकर चुपचाप बैठ जाना होता है क्या? जहां तक हमें पता है पेंशन हर महीना दी जाने वाली सुविधा है लेकिन एक बार चुनाव के दौरान एक फ़ीसदी महिलाओं को 1500 रुपये देकर गारंटी पूरी करने का दावा करना बेहद शर्मनाक भी है और महिलाओं के प्रति अपमानजनक भी। मुख्यमंत्री और उनके शुभचिंतक मंत्री प्रदेश की मातृ शक्ति, युवा शक्ति, किसान, बागवान सभी से माफी मांगे।