Sirmour Sports News: राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए सिरमौर टीम के चयन को ट्रायल ddnewsportal.com
Sirmour Sports News: राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए सिरमौर टीम के चयन को ट्रायल
बास्केटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह खबर है। सिरमौर बास्केटबॉल संगठन के वाइस प्रेसिडेंट सरदार परमजीत सिंह बंगा ने बताया कि आगामी 23 से 25 नवंबर तक पाँवटा साहिब में होने जा रही सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए सिरमौर टीम का चयन 19 नवंबर को गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ग्राउंड में संध्या के समय 3.30 पर होगा। जिस
छात्र या छात्रा ने सिरमौर टीम से इस प्रतियोगिता में भाग लेना हो और जिनका जन्म 01/01/2011 के बाद हुआ, हो वह छात्र व छात्राएं अपना आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी लेकर दोपहर बाद 3.30 पर गुरु नानक मिशन स्कूल के ग्राउंड में रिपोर्ट करें। ट्रायल जिला संगठन के प्रधान सुशील कुमार शर्मा की देख रेख में होगा। जो भी छात्र एवम छात्राएं इसमें चयनित होंगे वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि पाँवटा साहिब में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सौजन्य से स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगी।