नेशनल में हिमाचल रग्बी टीमों ने दिखाया गजब का खेल ddnewsportal.com
हिमाचल रग्बी टीमों ने दिखाया गजब का खेल
नेशनल चैंपियनशिप में गुजरात, पंजाब, छतीसगढ, उत्तर प्रदेश, पुडुचेरी और दिल्ली जैसी टीमों को चटाई धूल, क्वार्टर फाइनल तक रहा सफर।
हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 ब्वायज और गर्ल्स रग्बी फुटबॉल टीमों ने नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हालांकि दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रतियोगिता से बाहर हुई लेकिन इस दौरान टीमों ने कईं राज्यों की बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना मे 5 और 6 मार्च को आयोजित अडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स छठी नेशनल रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की भी दोनों टीमों ने भाग लिया।
इस दौरान हिमाचल ब्वायज टीम ने गुजरात, पंजाब और छत्तीसगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि क्वार्टर फाइनल में टीम
केरला से हार कर बाहर हुई। वहीं, हिमाचल गर्ल्स टीम ने उत्तर प्रदेश, पुडूचेरी और दिल्ली को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में टीम को गुजरात से हार
का सामना करना पड़ा। प्रदेश की ब्वायज टीम के कप्तान पांवटा साहिब के रामपुरघाट के सौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ब्वायज टीम में जो 12 प्लायर रहे उनमे सौरव, केशव, हिमांशु, जिशान, गुरजोत, हर्षजोत, सचिन, त्रिजल, अक्षय, नवनीत के नाम शामिल है। वहीं गर्ल्स टीम में कप्तान जशनप्रीत कौर, पायल, राधिका, शिखा, महक, प्रिया,
नेहा, स्नेहा, संजना, स्नेहा टीम का हिस्सा रहे। टीम कोच सुधीर कुमार और टीम मैनेजर इकबाल कौर की अगुवाई मे यह टीम नेशनल खेलने गई थी।