शिलाई: राज्य स्तर पर दूसरे नंबर पर रही सिरमौर कबड्डी टीम, तीन-चार खिलाड़ियों के नेशनल में खेलने की उम्मीद ddnewsportal.com
शिलाई: राज्य स्तर पर दूसरे नंबर पर रही सिरमौर कबड्डी टीम, तीन-चार खिलाड़ियों के नेशनल में खेलने की उम्मीद
49वीं राज्य स्तरीय जूनियर लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता श्री मारकंडे काम्प्लेक्स जुखाला बिलासपुर में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सिरमौर कबड्डी संघ की लड़कियों की टीम दूसरे स्थान पर रहीं। सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव व टीम के कोच ग्यार सिंह नेगी ने बताया कि इस बार सिरमौर की लड़कियों की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। सिरमौर गर्ल्स का पहला मैच
हमीरपुर के साथ हुआ जिसमे सिरमौर ने हमीरपुर की टीम को 59-15 अंको से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। अगला मैच सोलन से साथ सिरमौर ने 39-26 अंको से जीता। सेमी फाइनल में सिरमौर ने कड़ी टक्कर में स्टेट हॉस्टल बिलासपुर को 3 अंको से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। सिरमौर जूनियर लड़कियों की टीम से इस बार कम से कम तीन या चार खिलाड़ियों के नेशनल के लिए चयन की उम्मीद हैं। सीनियर महिला कबड्डी टीम से भी एक खिलाडी श्यामा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ हैं। सिरमौर जूनियर बॉयज भी एक मैच जीत कर स्टेट हॉस्टल बिलासपुर से हार गई। एक खिलाडी के इस वर्ग से भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन की उम्मीद हैं। महासचिव व जूनियर महिला टीम के कोच ग्यार सिंह नेगी बताया कि इस उपलब्धि के लिए समस्त खिलाडी, अध्यक्ष कुलदीप राणा व सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।