शिलाई: गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा की फिर से गोल्डन दौड़, 1500 मीटर रेस में देशभर में अव्वल... ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा की फिर से गोल्डन दौड़, 1500 मीटर रेस में देशभर में अव्वल... ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा की फिर से गोल्डन दौड़, 1500 मीटर रेस में देशभर में अव्वल...

भुवनेश्वर उड़ीसा में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में हिमाचल प्रदेश की निकिता शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस उपलब्धि पर जिला सिरमौर सहित पूरे गिरिपार क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है। उनके पिता और परिवाजनों को लोग बधाईयां दे रहे हैं। 


इससे पहले अक्तूबर माह में ही चंडीगढ़ में भी निकिता ने गोल्ड मेडल झटका था। साथ ही बीते वर्ष नवंबर माह में भी निकिता ने छत्तीसगढ के बिलासपुर में 2nd National Open U-23 Seniors Athletic Championships में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 800 मीटर दौड़ में भी निकिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। राष्ट्रीय स्तर लगातार सफलता हासिल कर निकिता ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। 
निकिता शर्मा मस्तभौज के गुददी मानपुर की रहने वाली है। निकिता के पिता फकीर चंद शर्मा ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि निकिता अपने कोच राकेश भारद्वाज की देखरेख में ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़ रही है। और वह दिन अब दूर नही जब वह देश के लिए मेडल जीतेगी।