Shillai: वीरेंद्र शर्मा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, सेना की कठोर ट्रेनिंग के बाद हासिल की उपलब्धि ddnewsportal.com

Shillai: वीरेंद्र शर्मा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, सेना की कठोर ट्रेनिंग के बाद हासिल की उपलब्धि  ddnewsportal.com

Shillai: वीरेंद्र शर्मा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, सेना की कठोर ट्रेनिंग के बाद हासिल की उपलब्धि

सिरमौर जिला के गांव बगनोल तहसील शिलाई पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी बोंच राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO) बने हैं। वीरेंद्र शर्मा ने महाराष्ट्र के कामठी में राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण अकादमी (officers training Academy) कामठी

 नागपुर में 45 दिवसीय सेना का कठोर प्रशिक्षण के बाद ये उपल्बधि प्राप्त की। यह प्रशिक्षण 8 अप्रैल 2024 से 22 मई 2024 तक चला। मेजर चुन्नी लाल परेड ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश भर के 517 प्रशिक्षु ऑफिसर ने एनसीसी ओटीए (NCC OTA) कमांडेंट मेजर जनरल केजेएस राठौर को अपनी सलामी देते हुए अपना प्रशिक्षण सम्पन किया। जिला सिरमौर के इस दुर्गम क्षेत्र से ऑफिसर बनना ये अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। इस सफलता पर स्कूल सहयोगियों और क्षेत्र के लोगों ने वीरेंद्र शर्मा को बधाई दी है।