तुफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पंहुचे ऊर्जा मंत्री- ddnewsportal.com

तुफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पंहुचे ऊर्जा मंत्री- ddnewsportal.com

तुफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पंहुचे ऊर्जा मंत्री

सुखराम चौधरी ने भुंगरनी पंचायत का किया दौरा, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन। 

शनिवार तड़के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र मे तुफान से हुई भारी क्षति का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी फील्ड मे पंहुचे। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक मे भाग लेने के बाद शनिवार को ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब पंहुचे और आज सुबह ही नुकसान का जायजा लेने पंचायतों मे निकल पड़े। इस दौरान वह क्षेत्र की भुंगरनी पंचायत मे पंहुचे और यहां के हरिपुर टोहाना

मे जाकर तुफान से हुई फसल और अन्य नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तुफान से जो नुकसान हुआ है उसका किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही सभी तरह की व्यवस्थाओं को बहुत जल्द सुचारु रूप से सही कर दिया जाएगा। गोर हो कि इस तुफान से जहां फलदार पौधों को नुकसान हुआ है वहीं विद्युत बोर्ड के कईं स्थानों पर पोल और लाईनें टूटने से लाखों रूपये की क्षति हुई है।