फुटपाॅथ पर बैनर-रेड़ी-वेल्डिंग मशीन-गाड़ियों की जा रही खड़ी- परिषद ddnewsportal.com

फुटपाॅथ पर बैनर-रेड़ी-वेल्डिंग मशीन-गाड़ियों की जा रही खड़ी- परिषद ddnewsportal.com

फुटपाॅथ पर बैनर-रेड़ी-वेल्डिंग मशीन-गाड़ियों की जा रही खड़ी

सीनियर सिटीजन काऊंसिल ने व्यवस्था पर उठाये सवाल, पैदल चलने वालों को आ रही दिक्कतें 

प्रधान राजेन्द्र शर्मा व महासचिव शान्ति स्वरूप गुप्ता ने संभाला परिषद का कार्यभार।

वरिष्ठ नागरिक परषिद पांवटा साहिब इकाई की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान राजेन्द्र शर्मा व शान्ति स्वरूप गुप्ता महासचिव ने की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक में कहा गया कि नगर परषिद जल्द एकमुश्त गृह कर और नई दरों के बारे में फैसला लें।  आश्वासन के बावजूद अभी तक इस पर कोई फैसला नही लिया जा सका है।

सीनियर सिटीजन कॉउंसिल ने उपायुक्त सिरमौर को पांवटा साहिब में भवन उपलब्ध करने के बारे अनुरोध किया है। साथ ही नगर पालिका पांवटा साहिब से अनुरोध किया है कि हर वार्ड में पार्क का निर्माण करवाया जाये जिससे नगरवासियों को लाभ मिलेगा। परिषद ने कहा कि नेशनल हाइवे पांवटा साहिब द्वारा बद्रीपुर से वाई प्वायंट तक दोनों और फुटपाथ बनाया है। जिस पर लोगों द्वारा बैनर, रेड़ी व  वेल्डिंग मशीनरी व गाड़ियों को खड़ा कर रखा

है।जिससे आम पब्लिक को चलने में परेशानी आ रही है। वाई प्वायंट से अग्रसैन चौक तक ड्रेन का निर्माण किया गया है जिसमें ऊपर तक गंदा पानी खड़ा है। गर्मी में पानी से बदबू आने लग गई है। जिससे पास के लोगो को बीमारी का ख़तरा बना हुआ है। टी सी गुप्ता व पुरानी कार्यकारिणी को पिछले कार्यों के लिये धनयवाद किया गया। बैठक में टी सी गुप्ता, एस एल मेहता, पी एल शर्मा, विजय गोयल, पी पी सिंगला, कुलवंत चौधरी, एम एस भटनागर, पी सी भंडारी, एन डी सरीन, जे पी शर्मा आदि  मौजूद रहे।