योग रखता है शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ- उप निदेशक ddnewsportal.com

योग रखता है शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ- उप निदेशक ddnewsportal.com

योग रखता है शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ 

उप निदेशक शिक्षा निरीक्षण गोरखनाथ ने बहराल स्कूल में योग दिवस पर बच्चों को दिया संदेश, किये योगासन।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण गोरखनाथ में बच्चों के साथ योग किया। इस अवसर पर गोरखनाथ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि योगासन का हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक महत्व है। हमें केवल वर्ष में एक दिन ही योगासन नहीं करना होता बल्कि अपनी  दिनचर्या में योगासन प्रतिदिन करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर निरीक्षण उपनिदेशक शिक्षा जिला सिरमौर के साथ निरीक्षण प्रधानाचार्य

संगीता एवं उनकी समस्त टीम ने सुदेश कुमार के निर्देशन में समस्त योगासन करके बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इसी दौरान गोरखनाथ ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने के सरल तरीकों से अवगत करवाया। उपनिदेशक ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय आगमन पर मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने उपनिदेशक निरीक्षण एवं उनकी समस्त टीम का स्वागत किया तथा मार्गदर्शन के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के रेनू गोस्वामी, माया मणि, मीनाक्षी टंडन, गुरमीत सिंह, सुदेश कुमार, शशि कुमारी तथा रेशम कौर आदि मौजूद रहे।