गिरिपार: एकल अभियान संच कफोटा का हुआ स्वाभिमान सम्मेलन ddnewsportal.com

गिरिपार: एकल अभियान संच कफोटा का हुआ स्वाभिमान सम्मेलन ddnewsportal.com

गिरिपार: एकल अभियान संच कफोटा का हुआ स्वाभिमान सम्मेलन 

लोगों को बताए अभियान के उदेश्य, ये भी रहे मौजूद...

एकल विद्यालय एकल अभियान संच का स्वाभिमान सम्मेलन कार्यक्रम संच कफोटा अंचल शिलाई भाग सिरमौर मे किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन मंत्र व संस्कार पक्ष कर को करके किया गया। 

संच सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष साधू राम चौहान और उनकी धर्मपत्नी रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा हिन्दू जागरण मंच जिला सिरमौर उनके साथ प्रांत महामंत्री मानव शर्मा, गुमान सिंह, कमलेश महामंत्री भाजपा शिलाई आदि मौजूद रहे। 
एकल विद्यालय के बच्चे के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम देश भक्ति गीत व भजन पहाड़ी गीत भाषण और भी कई प्रस्तुति देकर एकल अभियान के देय लक्ष्य और संकल्प व्यक्ति निर्माण से राष्ट निमार्ण के लिए कार्य हिन्दू धर्म संस्कृति संस्कार जगाए रखने के लिए कार्य कर आगे बढ़ रहा है।

पश्चिम उतर प्रभाग उत्तर क्षेत्र शिक्षा प्रभारी विजय कंवर ने एकल अभियान का परिचय देते हुए व कार्य के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि रामायण मे आधारित राम राज्य लाने व विश्व गुरु बनाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के पंच मुखी शिक्षा योजना पर एकल अभियान कार्य कर रहा है। प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास व ग्रांम स्वराज मंच, ग्राम उत्थान व संस्कार शिक्षा।
बच्चों के अंदर देश भक्ति जगाना, अनुशासित संस्कारित, लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, तुलसी का पौधा रोगों को आने से पहले पहले रोगों की रोकथाम करना, सरकार की जन कल्याण कारी योजना जीवन ज्योति व सहारा बीमा योजना, आधार कार्ड बनाने, खाते खोलने के लिए जागरूक करना, सरकार की जन कल्याण योजना का पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने, महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण सिखाना, डिजिटल तकनीक के लिए कम्पयूटर वेन के

माध्यम से कम्प्यूटर सीखना, रासायनिक खेती मुक्त खेती जेविक खेती को बढ़ावा देना, हर गाव में सत्संग दैनिक साप्ताहिक करना, श्री राम चरित मानस में आधारित राम कथा व्यासजी के द्वारा करवाना। अयोध्या जी से आए राम रथ के दर्शन करवाना और आज इस संच सम्मेलन कार्यक्रम में श्री हरि कथा रथ का उद्धाटन भी हुआ और राम दर्शन कर पूजन किया। यहीं से पूरे संच का भ्रमण करेगा। इस मौके पर बाला शर्मा पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी, संभाग समिति से धनवीर ठाकुर, संभाग प्रमुख सुनील ठाकुर, परीक्षण प्रमुख रीना, रक्षा, भाग अभियान समिति अध्यक्ष कन्याल रणदीप शर्मा, कपिल भाग रथ योजना प्रमुख व उनकी पूरी टीम, अंचल प्रमुख नारदा, अंचल की पूरी अंचल टोली संच टोली, कार्यक्रम आयोजक भाग समिति से रविन्द्र ठुन्डू, संच प्रभारी हृदय राम पुन्डीर, संच अध्यक्ष संजीव व प्रवीन संच प्रमुख मंजिता संच समिति समस्त ग्राम समिति आचार्य बच्चे और लगभग 250 लोग मौजूद रहे।