कफोटा गांधी जयंती मेला- हर्षवर्धन चौहान और बलदेव तोमर पंहुचेंगे बतौर मुख्य अतिथि ddnewsportal.com
कफोटा गांधी जयंती मेला- हर्षवर्धन चौहान और बलदेव तोमर पंहुचेंगे बतौर मुख्य अतिथि
दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा, समापन पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा बांटेंगे ईनाम।
क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित 10वीं खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान और पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी बतौर मुख्य अतिथि
मौजूद रहेंगे। समीति ने आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। समीति के अध्यक्ष नरेश तोमर शड़वाल, उपाध्यक्ष धनवीर पुंडीर और महासचिव प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे।
इसी तारीख की शाम को 7 बजे सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्ष वर्धन चौहान करेंगे। वह बतौर मुख्य अतिथि पंहुचकर प्रतिभागियों का मनोबल बढायेंगे।
3 अक्तूबर को शाम 6 बजे पुरूस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू शिरकत कर विजेता उपविजैता टीमों को ईनाम वितरित करेंगें।
वहीं शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बलदेव तोमर शिरकत करेंगे।
गोर हो कि इस आयोजन के दौरान खेलकूद मे ग्रामीण स्तर पर वाॅलीबाल,
कबड्डी की प्रतियोगिता के साथ ही बैडमिंटन एकल व डब्बल, एकल अंडर-16, लडके और लड़कियों की रेस 1500 मीटर, शतरंज प्रतियोगिता होगी। जबकि सांस्कृतिक मे एकल गान, डांस और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। कबड्डी मे विजैता टीम को 25 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा वाॅलीबाल विजैता को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी सहित सभी प्रतिस्पर्धाओं मे विजैताओं को कैश प्राईज और ट्राफी प्रदान की जाएगी। सभी इवेंट का प्रवेश शुल्क 30 सितम्बर दोपहर एक बजे तक जमा किया जा सकता है।