लोकल एंजेसी से फसल खरीद करवाने की और बढेंगे सरकार के कदम ddnewsportal.com

लोकल एंजेसी से फसल खरीद करवाने की और बढेंगे सरकार के कदम ddnewsportal.com

लोकल एंजेसी से फसल खरीद करवाने की और बढेंगे सरकार के कदम

एपीएमसी सिरमौर के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आश्वासन

एफसीआई के साथ-साथ सिविल सप्लाई और एपीएमसी से भी गेंहू-धान की खरीद की प्रक्रिया करेंगे पूरी।

यदि सरकार की प्रक्रिया मुकम्मल हुई तो इस बार गेंहू बेचने को किसानों के पास ऑप्शन होंगे। सरकार गेंहू और धान की खरीद के लिए एफसीआई सहित सिविल सप्लाई और एपीएमसी को भी मंडी में परमिशन दे सकती है। इसके लिए वैसे तो सीएम ने एपीएमसी सिरमौर के साथ बैठक के दौरान औपचारिक हामी भर दी है लेकिन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। यदि

यह संभव हुआ तो पांवटा साहिब से इस पहल की शुरुआत हो सकती है। दरअसल बीती शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एपीएमसी सिरमौर के साथ भी एक बैठक की। एपीएमसी सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने कहा

कि मुख्यमंत्री के समक्ष इस बार की खरीद का पूरा आंकड़ा रखा गया। पहली बार धान की प्रदेश मे एफसीआई के माध्यम से खरीद हुई। और बड़ी बात यह रही कि प्रदेश का अकैले 60 फीसदी धान जिला सिरमौर मे खरीदा गया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यदि गेंहू और धान खरीद के लिए एफसीआई के साथ साथ लोकल एंजेसियों सिविल सप्लाई और एपीएमसी को भी शामिल कर दिया जाएं तो किसानों को विकल्प मिल जाएगा और

एफसीआई का एकाधिकार भी खत्म हो जाएगा। जिसके बाद जिला में नए प्रापण केंद्रों की स्थापना के मामले पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज विपणन समिति और हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेंहू और धान का प्रापण प्रारम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि जिला में तीन केंद्रों हरिपुर टोहाना, कालाअम्ब और रामपुर घाट में प्रापण प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है लेकिन जिला में प्रापण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।