Paonta Sahib: कन्या स्कूल में कला एवं रंगोत्सव, 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इन इवेंट्स में दिखाई प्रतिभा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कन्या स्कूल में कला एवं रंगोत्सव, 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इन इवेंट्स में दिखाई प्रतिभा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कन्या स्कूल में कला एवं रंगोत्सव, 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इन इवेंट्स में दिखाई प्रतिभा...

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाँवटा साहिब में खंड स्तरीय कला उत्सव एवं रंगोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रतन ठाकुर खंड परियोजना अधिकारी पाँवटा साहिब द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड के 11 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें घुतनपुर, हीरपुर, बेहड़ेवाला, अमरकोट, बहराल, बातामंडी, शिवपुर, रामपुर घाट, किशनपुरा, मुगलवाला करतारपुर और गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब शामिल रहे। कला उत्सव के निर्णायक मंडल में अजय शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल, जीवन प्रकाश जोशी हेडमास्टर एवं संतराम शर्मा प्रवक्ता वाणिज्य ने तथा रंगोत्सव कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त डीएम प्रकाश, दलेल सिंह एवं विशारद ने अपनी भूमिका निभाई। मंच संचालन रमेश चौहान प्रवक्ता वाणिज्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाचार्य पूनम खंतवाल, एसएमसी प्रधान जयपाल ठाकुर, हेमा सैनी, प्रतिभा पांडे, बीआरसी संदीप गुप्ता, किरण चौधरी आदि स्थानीय एवं अन्य स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।

■ ये रहे परिणाम- 

एकल गान में अमृतांजलि कन्या स्कूल पाँवटा साहिब प्रथम, तान्या बातामंडी सेकंड तथा शिवानी रामपुर घाट थर्ड रही। इंस्टुमेंट (म्यूजिक क्लासिंग सॉन्ग) में अमृतांजलि कन्या स्कूल प्रथम स्थान पर रही। स्टोरी टेलिंग में अजोली स्कूल की महक पहले स्थान पर, कन्या पाँवटा स्कूल की अंकिता दूसरे स्थान पर रही। ड्रामा में किशनपुरा स्कूल की शिवानी प्रथम स्थान पर रही। डांस में बातामंडी स्कूल प्रथम रहा। द्वितीय स्थान पर किशनपुरा स्कूल तथा तीसरे नंबर पर कन्या स्कूल पाँवटा साहिब रहा। इसी तरह पेंटिंग में शिवपुर स्कूल की नकुशा पहले स्थान पर रही। हीरपुर स्कूल की ही प्रांजल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा बेहड़ेवाला स्कूल के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कन्या स्कूल पाँवटा साहिब की भावना प्रथम रही। दूसरे स्थान पर मुगलवाला करतारपुर की हर्षिता रही जबकि तीसरा स्थान बेहड़ेवाला स्कूल के तरनप्रीत ने हासिल किया। स्केचिंग में कन्या स्कूल पाँवटा साहिब की आस्था पहले तथा कन्या स्कूल की ही पलवश दूसरे तथा रामपुर घाट की कशिश तीसरे स्थान पर रही।