जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आईसोलेशन सेंटर- ddnewsportal.com
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आईसोलेशन सेंटर
बड़ू साहब मे 100 बेड की मिलेगी सुविधा, अन्य ग्रामीण उपमंडलों मे 10-10 बेड।
सिरमौर जिला के राजगढ़ के बडू साहिब स्थित अकाल एकेडमी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए है 100 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है। जिसमें 60 बेड का डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर और 40 बेड का डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने बताया कि अकाल एकेडमी अस्पताल में 60 बेड वाले डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर हल्के लक्षणों वाले
कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसी प्रकार 40 बेड के डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर की निगरानी में रखा जाता है तथा इस सेंटर में ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं, जिला दण्डाधिकारी सिरमौर द्वारा जारी आदेशानुसार उपमण्डल पांवटा साहिब के सतौन रोड़ बद्रीपुर स्थित गोयल धर्मशाला के हॉल को 50 बिस्तरों की क्षमता वाला आइसोलेशन/क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है। इसी प्रकार उपमण्डल राजगढ़ व शिलाई के डिग्री कॉलेज तथा उपमण्डल संगडाह में पुरानी तहसील कार्यालय के भवन को 10-10 बिस्तरों का आइसोलेशन/क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है।