Maruti WagonR के नये लुक ने मचाया तहलका ddnewsportal.com

Maruti WagonR के नये लुक ने मचाया तहलका  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

Maruti WagonR के नये लुक ने मचाया तहलका

माइलेज और कीमत भी कर देगी हैरान, बाजार में आते ही टूट पड़ेंगे ग्राहक, पढ़ें खूबियां...

Maruti WagonR के नये लुक ने ऑटोमोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है। ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बादशाहत के जानी जाने वाली मारूति की यह गाड़ी नए लुक और ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ, कम कीमत में 35kmpl माइलेज से सबकी पसंदीदा बन रही है। भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचती है। मारुति वैगनआर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। कई बार यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। मारुती वैगन आर के माइलेज को लेकर इसकी तारीफ भी की जाती है। मारुति सुजुकी ने नई मारुती WagonR का फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर दिया है।

नई मारुती wagonR में 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, सेंटर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। मारुती वैगन आर कार में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक भी दिया गया है। जो कार के स्पीड पकड़ते ही दरवाजे को लॉक कर देता है। ये सभी सेफ्टी फीचर्स काफी काम के साबित होते है।

New Maruti WagonR में दो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है। जिसमे 1-लीटर के साथ 67 ps और 89 nm और 1.2-लीटर के साथ 90 ps और 113 nm में देखने को मिल जाते है। मारुती वैगन आर के दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इसमें 1-लीटर इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57 ps और 82.1 nm दिया गया है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी वेरियंट पर इसका माइलेज 34.05 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

कीमत की बात करें तो नई मारुति WagonR की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होकर 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। भारतीय बाजार में मारुती WagonR का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से देखने को मिल जाता है।