हिमाचल में नही आने दी जाएगी सीमेंट की कमी ddnewsportal.com
हिमाचल में नही आने दी जाएगी सीमेंट की कमी
जानियें, सरकार ने उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाये क्या कदम, अदाणी समूह की अकड़ हुई कम, आया ये बयान...
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की निर्विरोध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कदम उठा लिये है। अदाणी समूह के सीमेंट कारखाने बंद होने के बाद अब दूसरी सीमेंट कंपनियों को ऑर्डर दिये जा रहे हैं जिसमे अल्ट्राटेक प्रमुख है।
प्रदेश के बाघा स्थित अल्ट्राटैक कंपनी प्रदेश में सीमेंट की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है। सरकार से सीमेंट की मांग का लिखित आदेश मिलते ही कंपनी के सोलन के बाघा, नालागढ़ के बघेरी और उत्तराखंड के रुड़की प्लांट में उत्पादन 5,000 टन तक बढ़ाया जाएगा। मौजूदा समय में जिला सोलन के बाघा में अल्ट्राटेक का प्लांट है। यहां रोजाना 10,000 टन तक क्लींकर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा मांग के अनुसार सीमेंट बैग भी बनाए जा रहे हैं। कंपनी क्लींकर अपने दो अन्य सेंटरों नालागढ़ के बघेरी और उत्तराखंड के रुड़की में भेज रही है। कंपनी का दावा है कि सरकार से आदेश मिला तो प्लांट में क्लींकर 10,000 से 15,000 हजार टन तक रोजाना करने की क्षमता है।
सरकार ने अंबुजा और एसीसी को दिए गए ऑर्डर को अब अल्ट्राटेक कंपनी को देने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आदेश दे दिए हैं। जल्द अल्ट्राटेक कंपनी को लिखित आदेश मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर, इस बारे में अल्ट्राटेक बाघा प्लांट हेड का कहना है कि अभी उन्हें लिखित आदेश नहीं मिले हैं। जैसे ही आदेश मिलेंगे, तुरंत उत्पादन बढ़ा दिया जाएगा। प्रदेश में सीमेंट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
वहीं, सरकार की सख्ती के बाद अदाणी समूह की अकड़ भी कुछ कम हुई है। रविवार को जारी बयान में अदाणी समूह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग चलाने के लिए सहयोग और सौहार्दपूर्ण माहौल की आवश्यकता है। ऑपरेटरों से भी सहयोग की जरूरत है। समूह ने कहा कि हिमाचल अनुकूल कारोबारी माहौल देकर समूह की विस्तार योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।