ओमापति जम्वाल सिरमौर जिला के एसपी- ddnewsportal.com

ओमापति जम्वाल सिरमौर जिला के एसपी- ddnewsportal.com

ओमापति जम्वाल सिरमौर जिला के एसपी

सरकार ने बदले 29 आईपीएस/एचपीपीएस अधिकारी, खुशहाल शर्मा को सबसे बड़े जिला कांगड़ा का प्रभार।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के 29 IPS/HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश मुख्य सचिव द्वारा जारी कर दिये गये है। सिरमौर जिला के नये एसपी अब ओमापति जम्वाल होंगे। एचपी 2011 बैच के पुलिस अधिकारी ओमापति जम्वाल इससे पहले शिमला मे (एसआईयू) स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो मे एसपी के पद पर कार्यरत थे। ओमपति जम्वाल नशे के खात्मे के लिए पहचाने जाते है। ऐसे मे सिरमौर मे अब नशा माफिया की खैर नही। ओमापति जम्वाल जिस समय शिमला के एसपी रहे, उस दौरान साल 2018 में चौपाल थाना देशभर में छठे स्थान पर रहा, जिसका श्रेय ओमापति जम्वाल के कुश्ल नेतृत्व को जाता है। इतना ही नहीं अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) में शिमला जिले के 15 थानों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए ओमापति जम्वाल थाना स्तर पर नशा निवारण समिति गठित करने की योजना लेकर आए। इस योजना की सफलता को देखते हुए प्रदेशभर में इसे लागू किया गया  इस योजना को 2019 में स्कॉच

अवार्ड से भी नवाजा गया। नशे के खिलाफ अभियान में चिट्टे पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैकड़ों तस्करों को पकड़ा और सलाखों के पीछे पहुंचाया जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल है। नशे के खिलाफ ओमापति जम्वाल खासे मुखर रहे और उल्लेखनीय कार्य किया है। इन्हे राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है। इससे पहले सिरमौर के एसपी खुशहाल शर्मा को राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा मे बतौर एसपी भेजा गया है। 
देखें तबादलों की सूची-