पांवटा नगर परिषद का बढ़ा कुनबा- ddnewsportal.com

पांवटा नगर परिषद का बढ़ा कुनबा- ddnewsportal.com

पांवटा नगर परिषद का बढ़ा कुनबा

एसडीएम ने चार मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी रहे मौजूद।

नगर परिषद पांवटा का परिवार बढ़ गया है। यहां पर चार मनोनीत पार्षदों ने भी शपथ ले ली है। मंगलवार को आयोजित सादे समारोह मे एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने पांवटा नगर परिषद के लिए सरकार की ओर से मनोनीत चारों पार्षदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। शपथ लेने वाले

मनोनीत पार्षदों में राजेन्द्र सिंह मान, अशोक कुमार शर्मा, मंयक महावर और मनजीत कुमार चौधरी शामिल रहे। इस मौके नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि चारों पार्षद पांवटा के विकास मे उनका सहयोग करेंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार से विभिन्न मदों से नगर परिषद पांवटा को विकास कार्यों के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। जिससे नगर का

चंहुमुखी विकास होगा। मनोनीत चार पार्षदों मे से राजेन्द्र सिंह मान पिछले कार्यकाल मे चुनाव जीत कर पार्षद बने थे। तीन पार्षद नए हैं। यह सभी पार्षद विधायक सुखराम चौधरी के खासमखास रहे है। इसमे राजेन्द्र सिंह मान को फिर से नप मे बैठने का मौका मिला है। हांलाकि मनोनीत होने के लिए संगठन के कई कार्यकर्ता लाईन में थे। और उनका नाम न होने से वह नाराज भी हो गए है। अब पांवटा नगर परिषद मे पार्षदों की कुल संख्या 17 हो गई है। इस मौके पर नप के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता सहित पार्षद और नगर परिषद के कर्मी मौजूद रहे।