पत्रकारिता में सुरेश तोमर को मिला सम्मान- ddnewsportal.com

पत्रकारिता में सुरेश तोमर को मिला सम्मान- ddnewsportal.com

पत्रकारिता में सुरेश तोमर को मिला सम्मान
 
सिरमौर कला संगम ने 16 श्रेष्ठजनों को किया सम्मानित, ददाहू बायरी मे आयोजित हुआ सम्मान समारोह।

हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम का द्विवार्षिक उत्सव वा राष्ट्रस्तरीय महाअलंकरण समारोह गुरुस्थान बायरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर संगम की ओर से कला, साहित्य, समाज सेवा, पत्रकारिता व लोकगीत संगीत  के क्षेत्र में अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने वाले 16 श्रेष्ठजनो को विभिन्न

पुरस्कारों से सम्मानित व अलंकृत किया गया। इसमे गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव के पांवटा साहिब से अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तोमर को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोहर लाल आर्य ने शिरकत की। वहीं हिमवंती के संपादक अरविंद गोयल वशिष्ठ अतिथि रहे। संगम के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश राही ने बताया दो वर्षों का यह संयुक्त कार्यक्रम इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश से डा. हेमराज कौशिक, विजयपाल पँवार, नासिर यूसुफ जई, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तोमर, रामेश्वर शर्मा, विवेक ठाकुर, डॉ.

अमिताभ जैन, जाहिद अबरोल, रोहित ठाकुर, जोगेंद्र हाब्बी, देवेंद्र ठाकुर, डॉ ललिता जोगड़ (मुम्बई), डॉ प्रियंका त्रिपाठी (मध्यप्रदेश), श्यामसुंदर ज्यानी (राजस्थान), सोहन लाल सैनी (हरियाणा) व सुमित सैनी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर सुगम एवं लोक संगीत पर अधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।