सड़क के लिए मुंडन....... 16 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सड़क के लिए मुंडन.......  16 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सड़क के लिए मुंडन.......

16 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

साहस को सम्मान, अफगानिस्तान मे हिमाचली, दो और शव, इसरो की मदद, वाजपेयी को नमन, डाॅ बिंदल का आग्रह, डाॅ गुप्ता की याद में और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर के साहसी बस चालक सतपाल को मुख्यमंत्री से सम्मान, बचाई थी दो दर्जन सवारियों की जान।

शिलाई क्षेत्र मे एक बड़ा बस हादसा टालने मे अहम भूमिका निभाने वाले निजी बस चालक सतपाल को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मे सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सतपाल को यह सम्मान अपने हाथों से सौंपा और चालक के साहस और सूझबूझ की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे क्षण मे सोंचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है लःकिन बस चालक ने जिस तरह अपनी जान की परवाह न

करते हुए अंत तक ब्रेक नही छोड़ी और सभी सवारियों को सुरक्षित उतार बड़ा हादसा टाल दिया वह वाकई काबिले-तारीफ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा निजी बस के चालक सतपाल को यह सम्मान देने पर द सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी ने भी सीएम का आभार प्रकट किया है। सोसायटी अध्यक्ष मामराज शर्मा मामू ने कहा कि सोसाईटी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमारे निजी बस ऑपरेटर के चालक को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश व जिला सिरमौर के चालकों से आग्रह किया है कि वह भी सतपाल की तरह बस को सुरक्षित चलाएं ताकि हमारी बसों में जो लोग बैठते हैं वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाए। साथ ही सोसाइटी ने डीसी सिरमौर, एसडीएम पांवटा साहिब, एआरटीओ सोना चौहान व पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया है। गोर हो कि गत 6 अगस्त को शिलाई क्षेत्र मे उस समय एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया जब यहां पर बोहराड़ के पास एक निजि बस बाल बाल खाई मे गिरने से बच गई। चालक ने यदि दिलैरी न दिखाई होती तो बस मे सवार करीब दो दर्जन सवारियां बस सहित करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिर जाती। पांवटा साहिब-गताधार निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ

जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई मे पंहुची तो बस की स्टेयरिंग राॅड टूट गई जिससे बस सड़क से खाई की तरफ करीब 80 फीसदी हवा मे उतर गई। बस मे सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नही उतरी तब तक अपनी जान जोखिम मे जालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। जब सभी सवारियां उतर गई तो उन्होंने बस के टायर के नीचे ओट लगाकर और बस को पीछे से स्पाॅट के सहारे रोककर चालक को भी बाहर निकाल लिया। जिसके बाद से चालक को सम्मानित करने की मांग उठने लगी थी। अब चालक सतपाल को राज्य स्तरीय सम्मान मिला है जिससे जिला मे भी खुशी का आलम है। 

2- पांवटा काॅलेज मे रंगारंग कार्यक्रम के साथ अमृत महोत्सव का समापन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय  योजना एन0सी0सी0 तथा रोवर & रेंजर्स इकाइयों ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं  वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 7 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे अमृत महोत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से किया। 7 अगस्त को महाविद्यालय में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर तथा कक्षों की सफाई करके आज़ादी के

अमृत महोत्सव का आगाज़ किया। उसके पश्चात 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक पोस्टरमकिंग, निबन्ध लेखन, क्ले मॉडलिंग, भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, नृत्य, रंगोली एकल नृत्य, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का परिणाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ घोषित किया गया। प्राचार्या डाॅ वीना राठौर मुख्याअतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा नरेन्द्र पाल सहोता, डायरेक्टर, इंटरनेशनल सिलिंडर प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वंयसेवको ने देश भक्ति गीतों पर

भांगड़ा, कवि सम्मेलन, एकल गीत, सामुहिक नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किये। एन0 इस0 इस0 के छात्रायों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत केरल प्रदेश के मलयालम गाने पर भी एक नृत्य पेश किया। तत्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा प्रतियोगिताओ में विजयी रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में निबंध लेखन में शोभना तोमर व कलश,  रवीश तथा पुष्पा पापटा, पोस्टर मेकिंग में अभिनव, अंजलि, प्रियंका व साक्षी, मेहंदी में हरप्रीत कौर, निशा व अंजलि, अनुपम व सिमरन  भाषण प्रतियोगिता में  धीरज, पिंकी तथा वंदना राठौर, क्ले मॉडलिंग में अनुपम, कनिष्का तथा आकांक्षा, कोलाज मेकिंग में अनुपम, वंदना तथा सोनाली, एकल नृत्य में प्रेरणा, पुष्पा व निशा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे। श्री सहोता ने अपने संवाद में विद्यार्थियों को विरासत में मिली आज़ादी का फायदा बेहद समझदारी के साथ उठाने की सलाह दी। प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने भी सबको अमृत उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालय ने बहुत सी चुनौतियों का सामना महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के सहयोग से किया है। उन्होंने आने वाले समय में हमे अपने

कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग रहने का आह्वान किया। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ इस अमृत महोत्सव का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ वीना राठौर, नरेंद्र पाल सहोता के साथ रिटायर्ड प्रो0 देवीन्द्रा गुप्ता, वरिष्ठ प्रोफेसर रामलाल तोमर, मोहन सिंह चौहान, डॉ विवेक नेगी, प्रो0 दीपाली, नरेश बत्तरा व शिक्षक तथा गैर शिक्षक स्टाफ सदस्य के साथ साथ कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सदस्य एन0एस0 एस0 प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान व प्रो अरुण, एन0 सी0 सी0 इंचार्ज प्रो0 पूजा भट्टी, रोवर्स &रेंजर्स प्रभारी प्रो0 प्रदीप चौहान तथा पुष्पा यादव उपस्थित रहे।

3- डाॅ राजीव बिंदल के आग्रह पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को सौगात, आधारभूत संरचना विकास को मंजूर हुए 8 करोड़ रूपये।

नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल के आग्रह पर औद्योगिक क्षेत्र काला आम्ब क्षेत्र की विभिन्न सड़कों, गलियों तथा नालियों को पक्का करने के लिए उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने नाहन प्रवास के दौरान 08 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की है। जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल

द्वारा स्वीकृत करवाई गई इस राशि से काला आम्ब-त्रिलोकपुर रोड को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। जबकि काला आम्ब क्षेत्र की अन्य सड़कों तथा गलियों के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये सभी कार्य उद्योग विभाग के माध्यम से स्वीकृत होंगे जिन्हें लोक निर्माण विभाग तथा HPSIDC के द्वारा निष्पादित करवाया जायेगा। इन कार्यों के संपन्न होने से लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी तथा धूल ओर प्रदूषण से भी रहत मिलेगी। काला आम्ब क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अकेले उद्योग विभाग के माध्यम से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। एक औद्योगिक क्षेत्र के लिए इतनी बड़ी धनराशि स्वीकृत होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस घोषणा के लिए स्थानीय उद्योगपतियों तथा ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार, उद्योग मंत्री और विधायक डाॅ राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया है। महाप्रबंधक ने कहा कि इन कार्यों के प्राकलन तैयार करवा लिए गए हैं, जिन्हें स्वीकृति हेतु शीघ्र ही निदेशालय उद्योग को भेजा जायेगा।

4- वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप पर दुगाना का कब्जा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवयुवक मण्डल भजौण द्वारा वॉलीवाल् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ईलाके की 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच नवयुवक मंडल दुगाना और मेजबान भजौण के बीच हुआ। इस संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले मे दुगाना की टीम विजयी रही। पहला सेट 19-25 से हारने के बाद दुगाना की टीम ने कमबैक किया और अगले दोनों सेट लगातार 25-19 और 25-21 से जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य

अतिथि शिक्षक रावमा पाठशाला कठवार अनिल शर्मा रहे। उन्होंने क्लब को सहयोग स्वरूप 5100 रूपये की राशि भेंट की और इस प्रकार के आयोजन करने के लिए क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने युवा पीढी को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का आह्वान किया। तथा विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। विजैता टीम को क्लब की तरफ से 12 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता टीम को 5100 रूपये और ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता मे बेस्ट प्लेयर के खिताब से दुगाना के निखिल पुंडीर को नवाजा गया। दुगाना की टीम मे प्रवीन पुंडीर, नितिश शर्मा, प्रदीप पुंडीर, साहिल पुंडीर, रोहित पुंडीर और निखिल पुंडीर शामिल रहे। आयोजन क्लब के पदाधिकारी राकेश कपूर, सुरेन्द्र कपूर और अजय कपूर आदि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

5- डाॅ गौरव गुप्ता स्मृति स्पोर्टस मीट- फार्मेसी की टीम फुटबॉल मे रही विजयी।

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब मे संस्थान के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय डाॅ गौरव गुप्ता की याद मे तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसमे फुटबॉल मे फार्मेसी काॅलेज की टीम विजयी रही। प्रिंसिपल फार्मेसी डाॅ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान मे पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय डाॅ गौरव गुप्ता की स्मृति मे यह स्पोर्टस मीट

आयोजित हुई। जिसमे क्रिकेट सहित बास्केटबॉल, वाॅलीबाल और फुटबॉल के मेच आयोजित हुए। विभिन्न स्पर्धाओं मे खिलाडियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पोर्टस मीट के अंत मे बीडीएस और फार्मेसी विभागों के मध्य एक नाॅक आऊट फुटबॉल मेच रखा गया। जिसमे फार्मेसी की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त की। इस टीम मे विक्रम चौहान, चिराग, अभिषेक हिमांशु, आयुष, आकाश, दीपेश और कार्तिक आदि खिलाड़ी शामिल रहे।  


(हिमाचल)

1- सड़क की मंजूरी नही मिली तो करवा लिया सामूहिक मुंडन।

देश विदेश मे अक्सर विरोध के अलग अलग तरीके देखने को मिलते रहते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के एक बड़े जिले मे विरोध का जो तरीका सामने आया है वो चर्चा का भी विषय बन गया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बरनेट-घेरा सड़क को वन विभाग से मंजूरी न मिलने से खफा होकर आमरण अनशन पर बैठे युवाओं ने सोमवार को सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सामूहिक मुंडन करवाया। बताया यह जा रहा है कि इस विरोध के दौरान क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने जिलाधीश कार्यालय परिसर

में ही सिर के बाल कटवा दिए। वहीं, आमरण अनशन पर बैठे और सड़क बनाने की मांग कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन को मंगलवार शाम पांच बजे तक मंजूरी की प्रति न मिलने पर आत्मदाह करने तक की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक सड़क सुविधा न मिलने के कारण धारकंड़ी क्षेत्र की पंचायतों के लोगों ने जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकालने के बाद 12 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को सड़क बनाने की मंजूरी प्रदान करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, जोकि 15 अगस्त को समाप्त हो गया था और 15 अगस्त शाम से ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों को सांय चार बजे तक सड़क मंजूरी के लिए इंतजार करने को कहा, लेकिन जब सांय चार बजे तक ग्रामीणों को सड़क की मंजूरी के संदर्भ में कोई पुख्ता जानकारी न मिली तो उन्होंने खफा होकर सामुहिक मुंडन करवाना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के कांग्रेस और बीजेपी से संबंधित नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को देहरादून से बनरेट से घेरा सड़क की एफसीए मंजूरी मिलने की जानकारी दी और मंगलवार को शाम तक इसकी प्रति आने की बात भी कही। इस दौरान ग्रामीणों ने बनरेट-घेरा सड़क की वन विभाग से मंजूरी मिलने की खुशी में प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि धारमंडी क्षेत्र को जाने वाले सड़क मार्ग की हालत खस्ता है। इसको दोबारा बनाने में कम से कम दो से तीन माह लगेंगे। इसके अलावा बनरेट-घेरा सड़क के निर्माण के लिए एक मामला एफसीए की मंजूरी के लिए गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। मंगलवार तक इस मंजूरी की प्रति भी उन तक पहुंच जाएगी।

2- अफगानिस्तान में फंसा है प्रदेश का युवक, मदद की गुहार।

हिमाचल प्रदेश का एक युवक अफगानिस्तान मे फंसा हुआ है। वहां पर इस समय तालिबानी लड़ाकों ने तांडव मचाया हुआ है जिस कारण लोग वहां से निकलने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश का एक युवक अफगानिस्तान में फंस गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एक फोन के माध्यम से यह जानकारी मिली है।

युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजनों से युवक के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा युवक को जल्द ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। वहीं सीएम ने कहा कि देश के कुछ लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए थे जो कि सुरक्षित वापस आ गए हैं। हालांकि कुछ और लोग भी अभी वहां फंसे हुए हो सकते हैं। इन लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। जल्द ही सभी सकुशल भारत लौट आयेंगे। 

3- पहाड़ खिसकने की वजह- इसरो के सैटेलाइट डाटा की मदद से जांच शुरू।

हिमाचल प्रदेश मे लगातार पहाडों के खिसकने के कारणों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने इसरो के सैटेलाइट डाटा की मदद से जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जल आयोग और एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर हालात का जायजा लिया। बीते 13 अगस्त को सुबह नालडा और जसरथ गांव के बीच पीरपंजाल की पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से चंद्राभागा का बहाव करीब दो घंटे तक रुक गया था। इससे अस्थाई झील बन गई थी। तडंग गांव

के कुछ घरों समेत खेत-खलिहान जलमग्न हो गए थे। हादसे के पीछे वैज्ञानिक तथ्य खोजने के लिए केंद्रीय जल आयोग ओर एनडीआरएफ की टीम ने इसरो के सैटेलाइट डाटा की मदद से अध्ययन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक अध्ययन में स्थिति सामान्य होने के संकेत मिले हैं। बावजूद इसके वैज्ञानिक अध्ययन जारी रखेंगे। जिला प्रशासन और राज्य सरकार के निमंत्रण के बाद संयुक्त टीम ने रविवार को इलाके का निरीक्षण किया। टीम में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक एनएन राय, सीडब्लूय शिमला के निदेशक पीयूष रंजन, भारतीय सेना के कर्नल अरुण, सहायक आयुक्त रोहित शर्मा और एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल रहे। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक अध्ययन में पाया गया है कि भूस्खलन के बाद चंद्रभागा नदी में पहाड़ी से जो मलबा गिरा था, उसका करीब 50 फीसदी हिस्सा पानी के बहाव में बह चुका है। भूस्खलन वाली जगह इसरो के सैटेलाइट डाटा की मदद से अध्ययन किया जा रहा है।

4- किन्नौर हादसा अपडेट- दो और शव मिले, मरने वालों की संख्या हुई 25

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास खत दिनों पहाड़ टूटने के बाद हादसे के छठे दिन सोमवार को बचाव दलों ने दो और शवों को निकाल लिया है। इस हादसे के मृतकों की संख्या अब 25 पहुंच गई है। अब तीन लोग ही लापता बताए जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन

प्राधिकरण ने कहा है कि किन्नौर के निगुलसारी भूस्खलन की घटना में दो और शवों के मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। सभी शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिए गए। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रुपये की राशि दी है। उधर, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जब तक लापता व्यक्तियों की तलाश पूरी नहीं हो जाती तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। 

5-  मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि की अर्पित।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान और दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता के साथ देश के सुशासन और

विकास के सपने को साकार किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश के लोगों से विशेष लगाव और स्नेह था। वे हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान आरम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना से राज्य के दूर-दराज के गांवों तक सड़क सुविधा सुनिश्चित हुई है। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और अन्य उपस्थित लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पाजंलि अर्पित की।

6- आधुनिक युग के भागीरथ थे अटल बिहारी वाजपेयी- राज्यपाल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा आयोजित पुण्य स्मरण कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देशभक्ति की भावना को जागृत किया है और इस प्रकार के देशभक्ति के गुणों

को याद रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों से शिक्षा ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधित्व या पोखरण विस्फोट, अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को हर मोर्चे पर अपनी शक्ति का आभास करवाया। उन्होंने विश्व भर में देश की संस्कृति, सभ्यता और उच्च परम्पराओं के आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा कि वह आधुनिक युग के भागीरथ थे, जिन्होंने नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं के माध्यम से देश को सूखे और बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्रसिद्ध राजमार्ग परियोजना स्वर्णिम चतुर्भुज अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई थी, जो कई औद्योगिक, सांस्कृतिक और कृषि क्षेत्रों को जोड़ती है। राज्यपाल ने कहा कि अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उनका मानना था कि शासन लोगों के लिए होता है। उन्होंने हमारी विदेश नीति को सही मायनों में गुट निरपेक्षता पर केंद्रित किया था। उन्होंने कहा कि वह एक उदारवादी नेता थे और उन्होंने जीवन में उच्च मूल्यों को कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने एक दुनिया में सर्वसम्मत नेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई। वह कई वर्षों तक विपक्ष में रहे और उन्होंने सरकार के जन विरोधी फैसलों का विरोध किया और जनहित में कई रचनात्मक सुझाव दिए। उन्होंने सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना भी की। वह अपने भाषणों से करोड़ों लोगों को सम्मोहित कर देते थे और उनकी विचारधारा गहन राष्ट्रवादी थी, जिसने करोड़ों लोगों को देशभक्ति के लिए पे्ररित किया। वह अपने भाषणों में कहा करते थे कि यह देश केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि एक जीवित राष्ट्र है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-