Paonta Sahib: बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं का सर्वाधिक योगदान: अरुणा शर्मा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं का सर्वाधिक योगदान: अरुणा शर्मा
समग्र शिक्षा एवं हिमाचल सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकारी विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की माताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसके तहत बीआरसी कार्यालय पाँवटा साहिब में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी
अरुणा शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं का सर्वाधिक योगदान होता है। इसी लिए मां को प्रथम शिक्षक कहा जाता है। कार्यशाला में पहली शिक्षक मां कार्यक्रम के अंतर्गत 84 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों के शारीरिक बौद्धिक भाषा विकास एवं सामाजिक और संस्कृतिक तथा संरचनात्मक विकास पर सभी माता को जानकारी प्रदान की गई। स्रोत व्यक्ति के तौर पर मायाराम शर्मा, खत्री तोमर, प्रदीप चौहान और प्रथम से विनीता देवी ने माता के साथ इन सभी मुद्दों पर बातचीत की। इसके अलावा माताओ ने चार्ट पेपर पर बहुत ही सुंदर शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार की जो छोटे बच्चों को पढ़ाने में सहायक हो सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माता को खेल-खेल की विधि से बच्चे को शिक्षा से के साथ जोड़ने के प्रयास पर भी बल दिया गया।
कार्यक्रम समन्वयक पूरण तोमर ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के बौद्धिक, शरीरिक, भाषा, सामाजिक और सांस्कृतिक एवं रचनात्मक विकास में सहायक होगा। इस प्रशिक्षण में शिक्षा खंड पाँवटा साहिब की 22 पूर्व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की 84 माताओं ने भाग लिया। विभाग की तरफ से इनको भोजन, जलपान और आने जाने के किराए की व्यवस्था भी की गई है।