Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन, इन्हें मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन, इन्हें मिला सम्मान...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन, इन्हें मिला सम्मान...

पाँवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल में भारत विकास परिषद के सौजन्य से ‘गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुजनों के प्रति सम्मान एवं विद्यार्थियों के प्रति स्नेह को प्रकट करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती तथा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के नन्हे होनहारों ने जन्माष्टमी के त्योहार को आधार बनाकर मनमोहक झाँकियाँ तथा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरु वंदन की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी शिक्षकों के मस्तक पर तिलक लगाकर एवं फूल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।

अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और आशीर्वाद दर्शाने हेतु उन पर पुष्प वर्षा की। भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा ग्यारहवीं के छात्र धैर्य रमौल को और बारहवीं कक्षा के राघव कराल एवं रिमझिम सिंह को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। अध्यापक वर्ग में हिंदी अध्यापिका श्रीमती उषा रानी को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पाँवटा साहिब शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी, संस्कार संयोजक अरुण शर्मा, हेमन्त, विजय राणा, रजनीश शर्मा तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजेश गोयल, अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशिका एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी, अक्षत गोयल, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा के साथ पुरस्कृत छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे। 

संस्कार संयोजक अरुण शर्मा ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए समर्पण की भावना को अपनाने के लिए कहा। शाखा अध्यक्ष अनिल सैनी अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है। शिक्षा तभी सार्थक है जब उसमें अनुशासन, संस्कार और मानवीय मूल्य जुड़े हों। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल ने पुरस्कृत छात्रों एवं शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में कृतज्ञता और शिक्षकों में नव ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करने और अर्जित ज्ञान को समाज के कल्याण में लगाने का संदेश दिया।