वार्ड नंबर-4 मे युवा-शिक्षित चेहरे की और बढ़ा रूझान ddnewsportal.com

वार्ड नंबर-4 मे युवा-शिक्षित चेहरे की और बढ़ा रूझान ddnewsportal.com
फाईल फोटो

वार्ड नंबर-4 मे युवा-शिक्षित चेहरे की और बढ़ा रूझान

उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दौरे के बाद मतदाताओं के समर्थन मे बढौतरी, हाई क्वालिफाइड प्रत्याशी दीपा शर्मा बन रही वोटरों की पसंद

भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब द्वारा नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों के लिए घोषित उम्मीदवारों मे से वार्ड नंबर-4 की प्रत्याशी दीपा शर्मा का जनाधार ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दौरे के बाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि युवा और शिक्षित चेहरे पर मतदाता भरोसा जता रहे हैं लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के वार्ड के दौरे और डोर टू डोर प्रचार करने के बाद दीपा शर्मा और अधिक सशक्त नजर आने लगी है। वार्ड के लोगों की माने तो एक हाई क्वालिफाइड उम्मीदवार वार्ड के विकास को योजनाबद्ध तरीके से करने मे करने मे सक्षम होती है इसलिए जनता उन पर भरोसा जता रही है। उधर, मतदाताओं के रूझान से उत्साहित दीपा शर्मा का कहना है कि डोर-टू-डोर जाकर प्रचार के दौरान वह उत्साहित हैं और वार्ड की जनता के उनके पक्ष मे होने का दावा कर रही है। दीपा शर्मा हर परिवारों के पास जाकर वार्ड के विकास के लिए अपनी भविष्य की योजनाएं बता रही है

और अपने चुनाव चिन्ह कुर्सी के सामने का बटन दबाने की अपील कर रही है। दीपा शर्म का कहना है कि उनके विजन मे वार्ड मे जल भराव की समस्या को दूर करने सहित सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य प्राथमिकता मे हैं। उन्होंने अपने विजन के तहत वार्ड के विकास की योजना बनाई है। 
वहीं, वार्ड के लोगों का कहना है कि जनता का समर्थन दीपा शर्मा को मिल रहा है और वोटर इस बार शिक्षित और युवा चेहरे को अपना प्रतिनिधि बनाने का मन बना चुकी है। बहरहाल, वार्ड नंबर-4 मे युवा और शिक्षित चेहरे दीपा शर्मा के समर्थन मे जनता जुट रही है।