बरसात से पहले हो जानी चाहिए नालियों की सफाई- SDM- ddnewsportal.com
बरसात से पहले हो जानी चाहिए नालियों की सफाई
एसडीएम पांवटा ने नगर परिषद सहित संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश, जल भराव की समस्या न होने दें उतपन्न।
इससे पहले कि बरसात मे नालियाँ चोक हो जाए और जल भराव की समस्या उत्पन्न हो, अधिकारी पहले से ही उचित कदम उठा लें। यह बात एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक मे कही। दरअसल, पांवटा साहिब शहर में बरसात में होने वालें जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एसडीएम विवेक महाजन ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की तथा अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये
गये। एसडीएम ने बरसात में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए नगर परिषद व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने नगर परिषद की अध्यक्षा व उपाध्यक्ष से सुझाव भी लिए। पांवटा साहिब नगर परिषद में कई वार्डो में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या होती है। जिससे कई लोगों के घरों में पानी भर जाता है। एसडीएम ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को शहर की सीवरेज नालियों को समय रहते सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही नैशनल हाईवे व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़कों के साथ लगती नालियों को भी साफ करने आदेश दिए है। इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग को भी निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित हो कि व्यर्थ मे कहीं पानी न बहे। एसडीएम ने बताया कि शहर में जलभराव न हो इसके लिए पहलें ही तैयारियां करने की आवश्यकता है। शहर में कई जगह पर जलभराव की समस्या रहती है। जिसकी तैयारियां अभी से करना बहुत जरूरी है ताकी लोगों को समस्या न हो। साथ ही नगर परिषद को ऐसी जगह को चयनित करने को कहा गया है जहां पर जलभराव की अधिक समस्या रहती है ताकि समय से पहले ही उसका समाधान निकाला जा सके।
इस बैठक में तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, ईओ एसएस नेगी, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियंता जगवीर वर्मा, नैशनल हाईवे सहायक अभियंता सूर्यकांत, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता श्याम सिंह पुण्डीर, नप के कनिष्ठ अभियंता ललित गोयल, अधीक्षक जगदीश अत्री, धीरज कुमार आदि भी मौजूद रहे।