बाढ़ मे फंसे लोग....... 21 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बाढ़ मे फंसे लोग.......  21 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बाढ़ मे फंसे लोग.......

21 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, खाद्य तेल पर अनुदान, कुल्लू को 40 करोड़, एक और ब्लाॅक, फ्राॅड मैसेज, बस दुर्घटनाग्रस्त, जुआरी दबोचे, NSS युनिट को ट्रैक सूट और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) भारत की तीनों सेना के चीफ पूणे मे एकसाथ।

स्थानीय (सिरमौर)

1- सुबह 6 बजकर 17 मिनट से शाम साढ़े चार बजे तक शुभ मुहूर्त- पं सेमवाल

जिला सिरमौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमलकांत सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के रक्षाबंधन पर्व पर लगभग पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। पंडित सेमवाल ने कहा कि रक्षाबंधन से पूर्व 21 अगस्त को रात्रि से 22 अगस्त को सुबह 6:15 बजे तक भद्रा रहेगी। उसके बाद रक्षा सूत्र बांधने का शुभ समय शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिशुपाल राजा का वध करते समय भगवान श्री कृष्ण के बाएं हाथ से खून बहने लगा तो द्रोपदी ने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़ कर उनके हाथ को बांध दिया और कहा जाता है कि तभी से भगवान कृष्ण द्रोपदी को अपनी बहन मानने लगे। सालों बाद पांडवों ने द्रौपदी को जुए में हार दिया और भरी सभा में दुशासन द्रोपदी का चीर हरण करने लगा तो भगवान श्री कृष्ण ने भाई का फर्ज निभाते हुए द्रोपदी की रक्षा की थी। पंडित सेमवाल ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। वैसे तो पूरा दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। प्रातः :617 बजे से सांय 4:30 बजे तक राखी बांधी जा सकती है। दिन का अति शुभ मुहूर्त 1:42 बजे से सायं 4:18 बजे तक है। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग इस रक्षा बंधन पर बन रहा है। उन्होंने कहा कि बहने सर्वप्रथम गणेश जी को लाल रंग की राखी बांधे और उसके बाद शुभ समय पर अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर यह पर्व मनायें। 

2- सिरमौर के सभी 563 मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप जारी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के सभी  निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 55 पच्छाद अ0जा0, 56 नाहन, 57 श्री रेणुका जी, 58 पांवटा साहिब व 59 शिलाई जोकि  शिमला अ०जा० संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट है, के सभी 563 मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार की गई है।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां उपायुक्त कार्यलय, सभी उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों सहित जिला के तहसील व उप तहसील कार्यालयों में 27 अगस्त, 2021 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इन मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की आपत्ति व सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों में 27 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 30 अगस्त 2021 को  किया जाएगा।

3- पांवटा मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के साक्षात्कार 23-24 अगस्त को।

बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब ने बताया कि 23 और 24 अगस्त 2021 को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्ति पदों को भरने के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यलय में साक्षात्कार होंगे। जिसके लिये आवेदनकर्ता को मूल दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यलय में उपस्थित होना होगा। यह जनकारी देते हुए उन्होंने बताया की 23 अगस्त को आंगनबाडी केंन्द्र जम्बुखाला, जामनीवाला-3, अजौली, सुनोग, अकालगढ, माजरी पहाडवाला- 1, शमशेरगढ़ में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ के रिक्ति पदों के लिये तथा आंगनबाडी केंन्द्र जामनीवाला-1, हरिपुर टोहाना, जोहडो, भरली, डोंडली, निहालगढ़-1, सुनोग, भुंगरनी में आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्ति पदों हेतु साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि  24 अगस्त को आंगनबाडी केंन्द्र  माशु-1, शिल्ला-2, ढांग रूहाना, मिश्रवाला-1, फतेहपुर-1, शमाह, गुददी , बोहल में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्ति पदों हेतु तथा आंगनबाडी केंन्द्र भरोग बनेडी, खाली अच्छौन, क्यारदा, मानल, चौकी मृगवाल, गुददी, स्वाडा नडासी, सठौड, चुरक माजरी, शमाह में आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्ति पदों हेतु साक्षात्कार होंगे

4- भरली काॅलेज एनएसएस युनिट को ट्रेक सूट।

पांवटा साहिब उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय भरली में एन०एस०एस० सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह शिविर पिछले सात दिनों से चल रहा था जिसमें स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय तथा आस-पास के गांव की सफाई की। इस समापन समारोह में प्राचार्या महाविद्यालय पाँवटा साहिब डॉ० वीना राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा डॉ० अश्वनी राठौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्राचार्य

महाविद्यालय भरली डॉ0 जगदीश चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा वहाँ पधारने के लिए धन्यवाद किया। स्वंयसेवियों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आशु ने पहाड़ी गाना तथा सिमरण शर्मा ने पुराने गानों के साथ समा बाँधा। रिशिका तोमर और कोशल्या चौहान ने पंजाबी डाँस किया। विशाल, निखिल, पारिश, तथा योगेश ने पहाड़ी नाटी पेश की। शालू अंजना तथा प्रीती ने भी नाटी की और मुख्य अतिथि को भी साथ में नाचने को मजबूर कर दिया। डॉ० वीना राठौर तथा अश्वनी राठाैर ने बच्चों को उदबोधन से प्रेरित किया तथा आर्शीवाद दिया। मुख्य अतिथि डॉ० वीना राठौर ने अपने प्रोत्साहन  उद्बोधन में विस्तार से बताया कि विद्यार्थि किस तरह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कर अपने व्यक्तित्व का संर्वागीण विकास कर सकते हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने  तीस ट्रेक- सूट पेन्टस भी महाविद्यालय एन०एस०एस० यूनिट को भेंट किए। प्रो० सुशील तोमर ने मंच संचालन बढ़ी खूबसूरती से किया तथा कविताओं और शायरी से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचालन किया। एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कान्ता चौहान ने सात दिन के शिविर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिशिका तोमर को लड़कियों तथा हरीश चौहान को लडकों में बेस्ट केंपर अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रा०व० मा० विद्यालय नघेता दलीप सिंह नेगी, प्रो० टीटी सिंह प्रो० स्वाती चौहान, सुपरिटेंडेंट रेखा तोमर, नागेश घिरडियाल तथा सोनम तोमर भी उपस्थित रहे।

5- हरबंस लाल अजौली रावमा पाठशाला के एसएमसी अध्यक्ष।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेश कुमार की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस बैठक में उपस्थित अभिभावकों की सहमति से हरबंस लाल को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया है। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत ध्वनि से प्रस्ताव पास कर दिया । इसके

अतिरिक्त अन्य सभी सदस्यों को भी सहमति से चुना गया है। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने  नवगठित कार्यकारिणी को बधाई  देते हुए कहा कि, स्कूल में चल रहे विकास कार्यों के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाएगा। बैठक में उपस्थित समाजसेवी सुनील चौधरी ने कहा स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षा का स्तर सुधारने व स्कूल प्रबंधन को कार्यों में आने की आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी, ऐसी हम आशा करते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरबंस लाल ने कहा कि विद्यालय में आगामी सत्र से कुछ विषयों को अंग्रेजी मैं पढ़ाने की शुरुआत की जाएगी, ताकि अंग्रेजी विषय पर भी बच्चों की अच्छी पकड़ हो सके ,और बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल सकें। 


(हिमाचल)


1- NH-707 खुल गया 23 दिन बाद, शिलाई क्षेत्र के लोगों को राहत।

पिछले 23 दिनों से बड़वास के पास कालीढांग पर पहाड़ी के खिसकने से बंद हुआ एनएच बद्रीपुर-गुम्मा आखिरकार यातायात के लिए बहाल हो गया है। हालांकि अब भी एनएच शर्तोंपर बहाल हुआ है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 23 दिन बाद यातायात के लिए खुल गया है। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने टीम के साथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। जिसके बाद सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया

गया है। सड़क के खुलने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
गोर हो कि 30 जुलाई को पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे बड़वास के कालीढांग में भूस्खलन होने के कारण 100 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद से नेशनल हाईवे पूर्ण रुप से बंद हो गया था। नेशनल हाईवे खोलने के लिए कंपनी ने आधा दर्जन से अधिक मशीनें लगाई हुई थी। शनिवार शाम को पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर, अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, सहायक अभियंता गुलाब पुण्डीर

आदि ने नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। जिसके बाद करीब 5:00 बजे नेशनल हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। एसडीएम ने पहले एक निजी बस को सड़क से रवाना किया। जिसके बाद सैकड़ों गाड़ियां से वहां निकली। नेशनल हाईवे के बहाल होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस नेशनल हाईवे पर यातायात चलाने के लिए प्रशासन ने समय सीमा निर्धारित की है। जिसमें सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक वाहन चलेंगे। रात को केवल 108 एंबुलेंस के लिए ही नेशनल हाईवे खुला रहेगा क्योंकि सड़क के ऊपरी हिस्से से मिट्टी और पत्थर गिरने का खतरा है। इसलिए रात को नेशनल हाईवे बंद करने का निर्णय लिया गया है। सड़क के दोनों तरफ पुलिस प्रशासन के जवान तैनात रहेंगे जोकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। नेशनल हाईवे सुरक्षा की दृष्टि से रात को बंद रहेगा। केवल 108 एंबुलेंस के लिए ही चलने की अनुमति रहेगी।

2- खाद्य तेलों पर अनुदान से 18.71 लाख कार्डधारक होंगे लाभान्वित- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों को आवश्यक वस्तुओं पर उचित अनुदान प्रदान कर राहत प्रदान की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के उपभोक्ताओं को

32 लाख लीटर खाद्य तेल प्रदान कर रही है। राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य तेलों में बी.पी.एल. परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर और ए.पी.एल. परिवारों को पांच रुपये प्रति लीटर रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उपभोक्ताओं को और अधिक राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने बी.पी.एल. परिवारों के लिए खाद्य तेलों पर आगामी चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर और ए.पी.एल. परिवारों के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से अगले चार महीनों में उपभोक्ताओं को 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 18.71 लाख कार्ड धारक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है और उन्हें लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए हैं।

3- कुल्लू में 40 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा कुल्लू जिला के विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में लगभग 40 करोड़ रुपए लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री खराब मौसम के कारण आज कुल्लू विधानसभा

क्षेत्र के दौरे पर नहीं जा पाये। जय राम ठाकुर ने तहसील कुल्लू के खराहल गांव में एक करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना तलोगी, मटारना और तराकड़ा के सुधार कार्य, भुंतर तहसील में 1.01 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना (एलआईएस) पिरडी और ग्राम पंचायत चैंग में 1.05 रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना फाटी चैंग का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 35.05 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इसमें ग्राम पंचायत चैपारसा में 1.71 करोड़ रुपए की लागत से लग वैली के शेष बचे गांव के लिए जलापूर्ति योजना, 5.67 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत मानगढ़ में जलापूर्ति योजना समालग, ग्राम पंचायत मशणा में जलापूर्ति योजना मशणा, ग्राम पंचायत चैपारसा में जलापूर्ति योजना ग्रामंग, ग्राम पंचायत बरामन में जलापूर्ति योजना डूगीलग-शिलधारी और ग्राम पंचायत फलाण में जलापूर्ति योजना फलाण, 9.62 करोड़ रुपए की लागत से ब्यास नदी से 16 टंकी शिलधारा उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील कुल्लू में 2.95 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना (एलआईएस) न्यूली-थर्मान, तहसील कुल्लू में 1.91 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना न्यूली-थर्मान के सीएडी कार्य, उठाऊ सिंचाई योजना शमशी के लिए 2.11 करोड़ रुपए के सीएडी कार्य, तहसील कुल्लू की मोहल खड्ड पर 4.61 करोड़ रुपए की लागत से भण्डारण टैंक व रिचार्जिंग जलाशय, 97 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कसोल में पीडबल्यडीूएसएस छलाल, कटागला, रशोल और चोंज के अतिरिक्त नए स्रोत व सुधार, तहसील कुल्लू में 1.58 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना टील-संागचन और ब्राधा के संवर्धन, 3.07 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना शमसी के वितरण का नवीनीकरण कार्य और तहसील कुल्लू में 83 लाख रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना जिया के सीएडी कार्य शामिल हैं। शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लगभग 2 वर्ष प्रभावित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया है, उन्होंने कहा कि वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने दौरों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य के पांगी और भरमौर क्षेत्रों के दौरे के दौरान उन्होंने लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

4- भुंतर मे खुलेगा नया खंड विकास कार्यालय- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जरी में उप तहसील और भुंतर में नया विकास खण्ड खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव तक रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण की वन स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए मामला भेजा गया है। इसके बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को व्यापक रूप से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बिजली महादेव के

लिए सड़क मार्ग को चौड़ा करने की भी घोषणा की बशर्ते इसके लिए भूमि उपलब्ध हो। उन्होंने न्यूली माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, रामशिला के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग के नीचे एक पार्क विकसित करने के लिए पांच लाख रुपये देने, सियोगी सड़क के रख-रखाव के लिए तीन लाख रुपये और माता न्यूली रणी में सराय भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भुबू जोत सुरंग के निर्माण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य केन्द्रीय नेताओं के साथ मामला उठाया है। इसके निर्माण से जोगिन्द्रनगर और कुल्लू के मध्य 60 किलोमीटर से अधिक दूरी कम होगी। जय राम ठाकुर ने करींगचा में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने, दोघरी स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने समाणा से गुरूगग और जठाणी से  मथसोर सड़कों को विकसित करने के लिए 25-25 लाख रुपये देने की भी घोषणा की, ताकि इन क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए विकसित किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने शीशामठी व शमशी बाई-पास के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये और भलयाणी में सराय भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

5- केंद्र सरकार के फ्री लैपटाॅप-टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का मैसेज फर्जी- फुलजले। 

कोरोना काल में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महामारी के कारण ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं तो वहीं बच्चों की पढाई भी ऑनलाइन चल रही है। इसी वजह से जालसाज गलत जानकारी देकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें जालसाज SMS  व वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज वायरल कर रहे हैं। इस मेसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों को फ्री में लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) राज्य गुप्तचर विभाग, हिमाचल प्रदेश, अतुल फुलजले (भा0 पु0 से0) ने जारी एडवाइजरी मे

बताया कि वर्तमान समय में यह सन्देश इस प्रकार से आम जनता को प्राप्त हो रहे हैं: - “Govt is giving free Laptop to all the students of India. Register your number on PM-Laptop app to get free laptop. App link: http://tiny.cc/Govtlaptop”  ऐसे किसी फ़र्ज़ी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी सांझा न करें। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया है। जिसमें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन करता को अपनी निजी डिटेल भरने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में यदि आप इस लिंक पर अपनी निजी डिटेल भरते हैं तो आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते है। वॉट्सऐप पर वायरल हुए इस मैसेज में साइबर ठगों ने लोगों से मैसेज को शेयर करने की अपील की है। जिसमें साइबर ठगों की ओर से कहा गया है कि 'इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जिन लोगों को लैपटॉप की आवश्यकता हो, वे इसे प्राप्त कर सकें और हमारे देश की साक्षरता दर में सुधार हो सके’। आपको बता दें इसी तरह के निवेदन से साइबर ठग ऐसे मैसेजों को वायरल कराते हैं। राज्य साईबर थाना शिमला द्वारा उपरोक्त मैसेज में दिए गए लिंक की जांच की गई तो पाया गया कि उपरोक्त लिंक के साथ सलंग्न की गई फाईल में malicious, android trojan agents als heur / warm malware virus और कई अन्य encrypted files  मौजूद पाई गई है। मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह के फर्जी वायरल मैसेज पर विश्वास नहीं करें। इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी मैसेज में दिए गए लिंक पर साझा न करें। जनसाधारण से अनुरोध किया है कि  स्पैम टेक्स्ट संदेशों को कैसे पहचानें और रिपोर्ट करें। सेल ने परामर्श (advisory) मे कहा है कि उपरोक्त सन्देश व अन्य लिंक द्वारा भेजे गए malicious link  आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं:
1. ईमेल, सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए प्राप्त संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। भले ही किसी विश्वसनीय व्यक्ति से भेजा गया हो, हमेशा अपने ब्राउज़र में लिंक टाइप करें।
2. अपने सामान्य ज्ञान का प्रयोग करें : क्या कोई वेबसाइट आपको अजीब लगती है? क्या यह संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी मांग रहा है? यदि यह असुरक्षित लगता है, तो जोखिम न लें।
3. वैधता की पुष्टि करें: क्या वेबसाइट संपर्क जानकारी या वास्तविक दुनिया की उपस्थिति के कुछ संकेतों को सूचीबद्ध करती है। यदि संदेह है, तो उनकी वैधता स्थापित करने के लिए फोन या ईमेल द्वारा उनसे संपर्क करें।
4. URL को ध्यान से पढ़ें: यदि यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसका आप अक्सर उपयोग करते हैं, तो क्या URL की वर्तनी सही है?  कई बार, फ़िशर उस साइट की वर्तनी के लगभग समान वेबसाइट सेट करते हैं, जिस पर आप जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक आकस्मिक गलत टाइप आपको साइट के कपटपूर्ण संस्करण तक ले जा सकता है।
5. यदि लिंक सही प्रतीत होता है तो अपने विवेक का उपयोग करें व अन्य उपयोगकर्ताओं की समीक्षाएं या चेतावनियां खोजने के लिए कुछ शोध करें।
6. किसी भी लिंक के गुणों की जाँच करें। हाइपरलिंक पर राइट-क्लिक करने और "गुण" का चयन करने से लिंक की वास्तविकता का पता चल जाएगा। क्या यह उस चीज़ से अलग दिखता है जिस पर उसने आपको ले जाने का दावा किया था? उपरोक्त सन्देश व लिंक्स द्वारा भेजे गए प्रलोभन केवल साईबर अपराधियो द्वारा ठगी के उदेश्य से भेजना पाया गया है। किसी भी प्रकार के साईबर अपराध की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना व राज्य साईबर अपराध थाना शिमला में दें।

6- मुख्यमंत्री ने किया ओ.पी. महाजन के निधन पर शोक व्यक्त। 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दि ट्रिब्यून के खेल सम्पादक रोहित महाजन के पिता ओ.पी. महाजन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शुक्रवार सायं शिमला में अंतिम सांस ली। ओ.पी.महाजन एचपीएसईबी से मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह 84 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

7- राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी रक्षाबंधन की बधाई।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बधाई दी है। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि रक्षा बन्धन का त्यौहार जहां आपसी भाई-चारे को बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार परिवार व समाज में आपसी भाई-चारे को सुदृढ़ करता है। प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाई-चारे को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

8- मौसम अपडेट- चार वाहन और दो लोग फंसे। 

हिमाचल प्रदेश के दो जिलों शिमला और किन्नौर में रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की आशंका भी जताई है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात और शनिवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। हमीरपुर में पुंग खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से उसमें चार वाहन और दो लोग फंस गए। प्रशासन की मदद से इन्हें रेस्क्यू किया गया। रोहड़ू में पब्बर नदी में नेपाली महिला बह गई। सूचना के  बाद महिला की तलाश जारी

है। भूस्खलन से शिमला-कालका नेशनल हाईवे पर शनिवार को घंटों आवाजाही बाधित रही। कांगड़ा में एक बस पर पेड़ गिर गया। शिमला में भी आधा दर्जन पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है, गोशाला भी गिर गई। किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरने से खतरा बढ़ गया है। बिजली गिरने से चंबा के भराड़ी में बिजली उपकरण जल गए। भटियात उपमंडल में तीन स्लेटपॉश मकान ध्वस्त हो गए, दो को आंशिक नुकसान हुआ। शनिवार शाम तक प्रदेश में 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी सड़कें बंद रहीं। कुल्लू और लाहौल की ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, पुंग खड्ड में  तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड(छोटी नदी) में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। टिप्पर चालक जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है। इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे।


क्राइम/एक्सीडेंट 

1- HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 32 लोग घायल।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जोहड़जी-बद्दी मार्ग पर ठेडपुरा के समीप एचआरटीसी की बस के गहरी खाई में गिरने से 32 लोग घायल हो गए। घायलों को नालागढ़, पट्टा स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में उपचार करवाया गया। वहीं, गंभीर घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

किया गया है। प्रशासन ने 18 घायलों को त्वरित राहत दी है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ डिपो की सुआ से साढे़ छह बजे बस वाया जोहड़जी होते हुए बद्दी आ रही थी। ठेडपुरा के समीप चालक राजेंद्र सिंह बस से नियंत्रण खो बैठे और बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 32 सवारियां सवार थीं। इस दौरान बस ने कई पलटे खाए और गहरी खड्ड में जाकर रुक गई। बस के अगले दोनों टायर टूट कर एक पलटा खाने के बाद टूट कर गिर गए थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और घायलों को स्थानीय लोगों की मद्द से मुख्य मार्ग पर लाया गया। वहां से निजी वाहनों और एंबुलेंस में लोगों को नालागढ़ और पट्टा लाया गया। कुछ लोग अपने निजी वाहनों से उपचार करने चले गए।

2- जुआ खेलते दबोचे चार आरोपी।

पांवटा पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकदी भी बरामद हुई है  पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान गुरुद्वारा कार पार्किंग के सार्वजनिक शौचालय के पास से गुजर रही थी तो पुलिस टीम को सार्वजनिक शौचालय के साथ खुले स्थान पर 4 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते दिखाई दिये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे  चारों व्यक्तियो को मौका पर ही काबू किया गया। काबू किए गए व्यक्तियों ने पुछने पर अपना-अपना नाम पता अमजद, निवासी गांव भूपपुर, पाँवटा साहिब, रोहित निवासी मोगीनन्द पाँवटा साहिब, श्याम लाल, निवासी वाल्मिकी बस्ती पाँवटा साहिब तथा प्रताप सिंह, निवासी गांव भूपपुर, पाँवटा साहिब बताये। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चारों व्यक्तियों से ताश के पत्तों सहित कुल 1970 रूपये कंरसी नोट बरामद किए गए। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध  पुलिस थाना पांवटा साहिब में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है। 

3-  20 लीटर कच्ची शराब बरामद।

पुरूवाला पुलिस ने एक निर्माणाधीन घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 5.20 बजे शाम गैस ऐजेंसी गोरखुवाला के पास मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पवन कुमार, निवासी खोडोंवाला, डा0 गोरखुवाला, पांवटा साहिब जो खोडोंवाला मे फास्ट फूड की

दूकान करता है, अपने रिहायशी निर्माणाधीन मकान मे नजायज शराब को रख कर बेचने का अवैध धन्धा करता है। यदि इसी समय मकान निर्माणाधीन की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा मे नजायज शराब बरामद हो सकती है। जिस पर पुलिस टीम ने पवन कुमार के खोडोवाला स्थित मकान पर दबिश देकर उसके निर्माणधीन मकान के कमरे मे छुपाकर रखी एक टायर की टयूब में भरी हुई 20 लीटर नजायज कशीदशुद्धा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पवन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला मे हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-