पांवटा के इन शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार ddnewsportal.com
पांवटा के इन शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार
रोटरी सखी पांवटा ने दिया 4 शिक्षाविदों को सम्मान
रोटरी क्लब पांवटा साहिब का महिला विंग रोटरी पांवटा सखी ने पांवटा साहिब क्षेत्र के कार शिक्षकों को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मान दिया है। क्लब ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में शिक्षा खंड पांवटा साहिब के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता
पुरस्कार से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में कोरोना के नियमों के अनुरूप सर्वप्रथम राष्ट्रीय गान गया। फिर रोटरी पांवटा सखी की अध्यक्षा डॉ नीना सबलोक ने मुख्य अतिथि डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद एवं अन्य अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब साक्षरता मिशन में समाज के उपेक्षित विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जो शिक्षा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। उनका क्लब उन लोगों को सम्मानित करता है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। इस कार्यक्रम में नरेश दुआ, पूनम खंतवाल पांवटा साहिब, अंजलि सिंगला निहालगढ़ और गीतिका वालिया शिवपुर ने वर्ष 2021 के लिए राष्ट्र निर्माता सम्मान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देने के
साथ-साथ अन्य शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रोटरी पांवटा सखी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करना वास्तव में प्रशंसनीय कार्य है। इस कार्यक्रम में हिमांशु भाटिया, अनिल सैनी, राकेश रहल, कामराज चौहान, डाॅ हरलीन कौर, इंदर सिंह राणा, प्रभजोत कौर, हेमा सैनी, अंतरा सबलोक, मनीषा, प्रतिभा, सुमति, गुरु संगत, दिव्या, शीतल, मनवीर, जसविंदर कौर, जीवन प्रकाश जोशी, जेपी तोमर, नरेंद्र, सुरेंद्र और कमलजीत आदि उपस्थित रहे।