Sirmour: कमरऊ की बेटी जीविका तोमर ने रोशन किया शिक्षक दंपती का नाम, JNV एग्ज़ाम ओपन कैटेगरी में सिरमौर में फर्स्ट  ddnewsportal.com

Sirmour: कमरऊ की बेटी जीविका तोमर ने रोशन किया शिक्षक दंपती का नाम, JNV एग्ज़ाम ओपन कैटेगरी में सिरमौर में फर्स्ट  ddnewsportal.com

Sirmour: कमरऊ की बेटी जीविका तोमर ने रोशन किया शिक्षक दंपती का नाम, JNV एग्ज़ाम ओपन कैटेगरी में सिरमौर में फर्स्ट 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बेटियाँ न केवल खेलकूद के क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हो, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है। गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ के शिक्षक दंपति की बेटी जीविका तोमर ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 ओपन कैटिगरी में जिला सिरमौर में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जीविका तोमर ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है।

गौरतलब है कि जीविका तोमर के माता-पिता शिक्षक के तौर पर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिता अनिल तोमर कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक गिरीपार क्षेत्र के दूर दराज की पाठशाला फेडोग पिजवाणा खंड बकरास में कार्यरत हैं, जबकि जीविका तोमर की माता ललिता देवी कलास्नातक भाषा माध्यमिक विद्यालय नैहली खंड नाहन में कार्यरत हैं।

जीविका तोमर की सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। बेटी की सफलता पर सभी ने अभिभावकों और अध्यापकों को 
बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है।