सोमवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की विधानसभा क्षेत्र में पंहुच रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ddnewsportal.com
शिलाई के बाद अब पांवटा साहिब में आयेगी विकास की बहार
सोमवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की विधानसभा क्षेत्र में पंहुच रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
गिरिपार के भरली गांव में करेंगे जनता को संबोधित, करेंगें 220 करोड़ रूपये के शिलान्यास/उद्घाटन
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की विधानसभा पांवटा साहिब के विकास को चार चांद लगाने पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री
जय राम ठाकुर 04 अप्रैल, 2022 सोमवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली गांव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में करीब 220 करोड़ रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 04 अप्रैल को
प्रातः 10:35 बजे धौलीराओ खड़ पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे और उसके पश्चात भरली में 11:10 पर राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 11:35 बजे मुख्यमंत्री भरली गांव में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
उधर, पांवटा साहिब भाजपा और युवा मोर्चा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को यादगार बनाने के लिए दिन रात तैयारियों मे जुटे हुए है। पांवटा साहिब भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी और भाजपा पांवटा साहिब रोहित चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह दौरा ऐतिहासिक रहेगा। इस दौरे से पांवटा साहिब के विकासात्मक कार्यों को और गति मिलेगी और पांवटा साहिब बुलंदियों की और बढ़ेगा।