Paonta Sahib में जोबन संधू-रघुवीर ठाकुर-कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल ddnewsportal.com
Paonta Sahib में जोबन संधू-रघुवीर ठाकुर-कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल
होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को अपनी प्रस्तुति से लगाये चार चांद, दर्शक गदगद
डीसी और एसपी सिरमौर रहे मुख्य अतिथि, एसडीएम ने कहा ये...
पाँवटा साहिब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक रघुवीर ठाकुर, कुलदीप शर्मा और पंजाबी गायक जोबन संधू ने खूब धमाल मचाया। इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम और गेस्ट ऑफ ऑनर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने शिरकत की। इसके साथ ही एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर और तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंहुचने पर नगर परिषद पाँवटा साहिब के पदाधिकारियों और ईओ ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर SDM पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने स्वागत भाषण में व्यवस्था की तारीफ की और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डीसी सिरमौर आरके गौतम ने कहा कि नगर परिषद ने मेले में बहुत अच्छी व्यवस्था की है। प्रशासन के सहयोग भो बेहतरीन है। ट्रैफिक व्यवस्था भो अच्छी है। मेले का स्वरूप बढ़ता जा रहा। स्थानीय कलाकारों को मौका दें ताकि हिमाचल की संस्कृति को आगे बढाने का काम जारी रहें।
उसके बाद मुख्य गायकों में सिरमौर के मशहूर युवा गायक रघुवीर ठाकुर ने स्टेज संभाला और मेरा सिरमौरो बड़ा प्यारा से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद गंगारामो ड्राइवरो और नाटी सिरमौर वालिए आदि गाने गाकर समां बांधा।
तत्पश्चात पंजाबी गायक जोबन संधू ने दर्शकों को नचाया। जोबन संधू ने जट्टा तेरे नाल करानी मंगनी, सोमवार दे बरत रखदी, जट्ट महकमा, गुजरीशा, जी जी केहंदा, जट्टा दे जवाक, 3-4 पैग, धाकड़ बंदे, कजरा मोहब्बत वाला, तु नी बोलदी तेरा यार बोलदा आदि गाने गाकर दर्शकों को पंडाल में खूब झूमाया।
आखिर में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मंच संभाला और दारोगा जी छोरूओं नू समझाए, शिल्पा शिमले वालिए आदि गाने गाकर दशकों को झुमाया।
इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमे शिमला की कलाकार कविता किमटा ने साहिबा री ए बीबी ए, सिरमौर के गायक रवि शर्मा प्रोफेसर ने शोरू पोड़ा ओला रे, गिरिओ रो पाणी रे केई तो शुको राजेया, इंडियन आईडल फेम कुमार साहिल- केसरिया तेरा इश्क है पिया, रब भी खेल ये खेले, चुप माही चुप है रांझा, ले जाएं मुझे कहां ये हवाएं सहित पहाड़ी गीत बाटा जांदे सीटी मारदे आदि गीत गाकर खूब समां बांधा।
इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी अशोक चौहान, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, पार्षद सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।