कफोटा डिग्री काॅलेज भवन निर्माण कार्य जल्द हो पूरा ddnewsportal.com

कफोटा डिग्री काॅलेज भवन निर्माण कार्य जल्द हो पूरा ddnewsportal.com

कफोटा डिग्री काॅलेज भवन निर्माण कार्य जल्द हो पूरा

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री के साथ हुई विधायकों की प्राथमिकता योजनाओं की बैठक मे उठाई मांग
 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुई विधायकों की प्राथमिकता योजनाओं की बैठक में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी अपनी प्राथमिकताएं रखी। हर्षवर्धन चौहान द्वारा रखी गई प्राथमिकताओं में विधायक प्राथमिकता योजनाओं की डीपीआर और शीघ्र तैयार करने की मांग

की गई है। जिस पर जल शक्ति विभाग का कहना है कि विधायक प्राथमिकता योजनाओं की डीपीआर को शीघ्र तैयार करने हेतु विभाग हर संभव व्यास कर रहा है। वहीं उपायुक्त सिरमौर ने कहा है कि अधीक्षण अभियंता 12वां वृत्त नाहन हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने सूचित किया है कि विभाग विधायकों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ही तैयार करने के लिए पूर्ण प्रयास करता है। लोक निर्माण विभाग की सूचना अपेक्षित है।
इसके अतिरिक्त विधायक ने जो मांगें रखी है उनका ब्यौरा कुछ इस प्रकार है।
- पूर्व की अधूरी पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धन का प्रावधान कर शीघ्र पूरा किया जाएं।
- एनएच पांवटा- शिलाई- रोहड़ू का मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
- क्षेत्र में स्थित विश्राम गृहों की हालत को सुधारा जाए तथा कमरों का उचित रखरखाव किया जाए साथ ही लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई के अतिरिक्त आवास के प्राक्कलन को धन का प्रावधान किया जाए।
- क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों तथा कॉलेजों में स्टाफ की पूर्ति सुनिश्चित

की जाए। साथ ही स्थानांतरण के समय रिलीवर पहले ज्वाइन कर लें तभी स्थानांतरण आदेश लागू हो।
- गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कफोटा के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। 
- पीएचसी जाखना तथा कांटी मश्वा में डाक्टर के पदों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिंग के पदों को शीघ्र भरा जाए तथा अन्य स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाए।
- निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति की जाए। 
- उद्यान विभाग द्वारा सेब के पौधों के साथ अन्य फलदार पौधों को समय पर किसानों तथा बागवानों को उपलब्ध करवाया जाए। 
- शिलाई क्षेत्र में सेटलमेंट हो रहा है। यह सेटलमेंट पटवार खाना में बैठकर किया जा रहा है। मौजे दुरुस्त किए जा रहे हैं तथा लोगों के साथ मिलकर मौके पर सेटलमेंट किया जाए। 
- शिक्षा विभाग की तरह अन्य विभागों में स्थानांतरित कार्यरत वाटर कैरियरज को भी नियमित किया जाए। - क्षेत्र में बिजली की समस्या को हल किया जाए तथा सर्दियों में कट ना लगाया जाए। 
- पनोग तथा कफोटा 33 केवी सब स्टेशन के कार्य को शीघ्र आरंभ को पूरा किया जाए।