नही होना चाहिए पांवटा साहिब का होली मेला ddnewsportal.com
नही होना चाहिए पांवटा साहिब का होली मेला
अब नागरिक कल्याण समिति सिरमौर भी उतरी विरोध मे, कोरोना संक्रमण को देगा बढ़ावा
पांवटा साहिब मे नगर परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे होली मेले के विरोध मे अब नागरिक कल्याण समिति सिरमौर भी उतर गई है। व्यापारी वर्ग और कुछ पार्षदों के बाद अब समीति ने भी नगर परिषद और प्रशासन से होली मेला न करवाने का आग्रह किया है। रविवार को लोनिवि विश्राम गृह मे हुई समीति की बैठक मे कहा गया कि नगर परिषद को मेले के आयोजन से बचना चाहिए यदि मेला होता है तो कोरोना संक्रमण बढ़ेगा जो बाद मे मुश्किलें पैदा करेगा। समीति की बैठक एम एल गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे कहा गया कि नगर परिषद और प्रशासन को होली
मेले के आयोजन से बचना चाहिए। क्योंकि हिमाचल के आस-पास के राज्यों मे कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। जिले मे भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे मे जब व्यापारी और झूले वाले सहित मैलार्थी बाहरी राज्यों से आयेंगे तो कोरोना संक्रमण बढ़ेगा। ऐसा न हो कि आयोजन के बाद पछताना पड़े, इसलिए नगर परिषद को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। इसके साथ
ही बैठक मे कहा गया कि पांवटा साहिब एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक नगरी के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन रेल लाइन के नाम पर पिछले चार दशकों से अधिक समय से जनता को गुमराह किया जा रहा है। 70-80 के दशक मे सर्वे हो चुके हैं लेकिन फिर सर्वे की बात कही जा रही है। समीति मांग करती है कि जल्द से जल्द नगरी को रेललाईन से जोड़ने का काम पूरा किया जाए।
बैठक मे धोलाकुंआ स्थित पोलटेक्निक काॅलेज मे डिग्री क्लासिज शुरू करने की मांग भी उठाई गई। बैठक मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो की प्रशंसा की गई और चिकित्सक सहित स्टाफ नर्स का आभार प्रकट किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से आहवान किया गया कि वह टीकाकरण मे बढ़ चढकर भाग लें। बैठक मे आरएम रमौल, एम एल गुप्ता, एन डी सरीन, इंद्रजीत सिंह, हरशरण शर्मा और शक्ति ठाकुर आदि मौजूद रहे।