शिलाई-पांवटा मे गरजे कांग्रेसी ddnewsportal.com

शिलाई-पांवटा मे गरजे कांग्रेसी ddnewsportal.com

शिलाई-पांवटा मे गरजे कांग्रेसी 

नये कृषि कानूनों के खिलाफ बोला हल्ला, रद्द करने की उठाई मांग

नये कृषि कानूनों के खिलाफ बुधवार को जिला सिरमौर मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खूब हल्ला बोला। शिलाई तथा पांवटा साहिब मे भी कांग्रेस सडकों पर आई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
शिलाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश मे चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान विरोधी तीन कानूनों को निरस्त करने की मांग की

गई। निर्धारित मूल्य से कम खरीद न हो इसके लिए सांसद में कानून बनाया जाए तथा निर्धारित मूल्य से कम खरीद पर सजा का प्रावधान कानून में किया जाए। शिलाई कांग्रेस मण्डल के कार्यकर्ता की एक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह शिलाई में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई म। जिसमे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुई शिलाई

मण्डल के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार की आलोचना करते हुए कहा की केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिये तथा तीनो कानूनों को रद कर देना चाहिए। क्योंकि यह तीनों कानून किसानों के हक में नही हैं। बैठक के बाद लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई से उपमंडल अधिकारी नागरिक(SDM) के कार्यालय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई व केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की गई तथा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एस0डी0एम0 शिलाई के माध्यम से

भेजा गया। इस बैठक में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा, हरि राम शात्री, रघुबीर कपूर, सबिता देवी, मामराज ठाकुर, रघुबीर चौहान, रत्न सिंह चौहान, मस्त राम पराशर, रमेश चौहान, रघुबीर ठाकुर, बीर सिंह चौहान,भवान सिंह, रमेश नेगी, जगत राम शर्मा, अमर सिंह नेगी, जगत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं पांवटा साहिब मे भी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब की ओर से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। सबसे पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बैठक में का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांग जायज है और केंद्र सरकार को तीनों ही कानूनों को वापस लेना चाहिए। यह कानून किसान विरोधी है। इस कानून से किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेताओ ने भी संबोधित करते हुए किसान की मांगों को जायज ठहराया। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकालते हुए

बाल पार्क तक पहुंचे और इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी किसान विरोधी के नारे भी लगाए। बाल पार्क में उत्तराखंड की आपदा में मारे गए लोगों और किसान आंदोलन मे जान गंवाने वाले किसानो के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की और 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर जिला महासचिव हरप्रीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अश्वनी, प्रदीप चौहान, मोहबत अली, कुंदन सिंह चौहान, रणजीत सिंह फौजी, जगदीश चौहान, उदय राम तोमर, विवेक धीमान,सुरजीत, संदीप, रफीक, तौहीद, इकबाल, जाकिर, सुभाष शर्मा, शिव कुमार, ओम प्रकाश, दर्शन सिंह, जय प्रकाश शर्मा, किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।