Shillai: कठवाड़ स्कूल का जमा दो का परिणाम सौ फीसदी, सभी विद्यार्थी 70 फीसदी से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण ddnewsportal.com

Shillai: कठवाड़ स्कूल का जमा दो का परिणाम सौ फीसदी, सभी विद्यार्थी 70 फीसदी से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण  ddnewsportal.com

Shillai: कठवाड़ स्कूल का जमा दो का परिणाम सौ फीसदी, सभी विद्यार्थी 70 फीसदी से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण

हाल ही में घोषित जमा दो के टरीक्षा परिणाम में गांव के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। इसी क्रम में शिलाई क्षेत्र के दुर्गम कठवाड़ पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवाड़ का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। स्कूल के शिक्षक अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए

बताया कि स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। 11 मे से 5 बच्चों के 400 से अधिक अंक है। रविना ने 461 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। 451 अंक लेकर ज्योति दूसरे तथा 425 अंक लेकर आकांशी और पूनम संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रही है। बड़ी डात यह है कि सभी बच्चों के 70% से अधिक अंक है।

ज्योति तोमर ने पॉलिटिकल साइंस मे 100 मे से 100 अंक प्राप्त किये है। इस उपलब्धि पर स्क्ल में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है।