ड्यूटी के दौरान आपस मे भिड़ गये डाॅक्टर ddnewsportal.com

ड्यूटी के दौरान आपस मे भिड़ गये डाॅक्टर ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर।

ड्यूटी के दौरान आपस मे भिड़ गये डाॅक्टर 

हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज में सामने आया मामला, ये रही वजह...

हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी पर पंहुचते ही दो चिकित्सकापस मे भिड़ गये जिससे दोनों को हल्की चोटें आई है। हालांकि मामला सुलझ गया है लेकिन एक बार यह खबर वायरल हो गई। दरअसल प्रदेश के मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में गुरूवार को 2 डाॅक्टर आपस मे भिड़ गए, जिसके चलते एक डाॅक्टर के सिर में चोट आई है, वहीं दूसरे डाॅक्टर की आंख के नजदीक मुंह पर चोट आई है। किसी ने सदर पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी, जिसके बाद सदर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों डाॅक्टरों के बयान दर्ज किए। लेकिन काॅलेज की प्रधानाचार्या डाॅ. सुमन यादव ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत उक्त मामले में एक सीनियर डाॅक्टर को जांच करने के निर्देश दिए। सीनियर डाॅक्टर और प्रधानाचार्या की सूझबूझ से उक्त

दोनों डाॅक्टरों के बीच समझौता हो गया तथा उक्त मामला पुलिस में जाने से बच गया। वहीं, मेडिकल काॅलेज के सूत्रों की मानें तो पता चला है कि उक्त दोनों डाॅक्टरों की आपसी लड़ाई की असली वजह ड्यूटी रूम का छोटा होना था, जिसके चलते सामान रखने के चक्कर में डाक्टर आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक डाॅक्टर छुट्टी काट कर आज ही ड्यूटी पर आया था तो दूसरा डाॅक्टर क्लास लेकर ड्यूटी देने आया था और उसी दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। वहीं, मेडिकल काॅलेज की प्रधानाचार्या डाॅ. सुमन यादव का कहना है कि उक्त मामले में दोनों डाॅक्टरों में समझौता हो गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी कमरे में सामान रखने को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि अब दोनों डाॅक्टरों को अब अलग-अलग कमरे दे दिए हैं।