विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर बोले महामंडलेश्वर दयानंद भारती- ddnewsportal.com
हम सब को बंधना होगा एक सूत्र में
गायत्री आश्रम रेणुका जी मे विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर बोले महामंडलेश्वर दयानंद भारती।
जिला सिरमौर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गायत्री मंदिर रेणुका में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम सबको कटिबद्ध होना होगा। उन्होंने समस्त विश्व में रहने वाले हिंदुओं का आह्वान किया कि वह हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लें।उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि हिंदुस्तान में हिंदू कहना संप्रदायिकता है। भारती ने कहा कि हम सब को एक सूत्र में बंधना होगा। उन्होंने कहा कि तालिबान को खड़ा करना एक सोची समझी साजिश है ताकि भारत को आतंकवादियों के साथ साथ तालिबान का भी सामना करना पड़े। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री तुषार डोगरा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की 1961 में स्थापना की गई थी जिसका काम विश्व के हिंदुओं को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने कहा कि हिंदू
विश्व के 67 देशों में कार्यक्रम चलाता है। उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद लव जिहाद, धर्मांतरण को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा 2024 तक हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता अमन पुंडीर, दीपक भंडारी, कुलदीप गतवाल, विभोर, सुनील चौधरी, किरण किशोर, अभिजीत सहित विश्व हिंदू परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।