सैनवाला क्रिकेट टीम सिरमौर की विजेता ddnewsportal.com
सैनवाला क्रिकेट टीम सिरमौर की विजेता
वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप के फाईनल मेच मे अली एकादश पावंटा को पराजित कर बनी चैंपियन, दोनों टीमों को उतर भारत स्तरीय मुख्य ग्रुप मे मिला प्रवेश
पांवटा साहिब मे वीर शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप के सिरमौर ग्रुप की चैंपियन सैनवाला क्रिकेट टीम बनी है। फाइनल मैच सैनवाला व अली एकादश के बीच हुआ। जिसमें सैनवाला टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में नाबाद शानदार 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अंकुर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। अब विजेता सैनवाला व उप विजेता अली एकादश ने वीर
शिवाजी प्रतियोगिता के मुख्य ग्रुप यानि उतर भारत स्तर की प्रतियोगिता में स्थान पक्का कर लिया है। पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में सिरमौर ग्रुप टीमों में से सैनवाला व अली एकादश की टीमोंं ने फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अली एकादश ने 136 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें विवेक ने 35, आशू ने 25 व पंकज ने 23 रनों की पारी खेली। सैनवाला की तरफ से सुनील ने 3, भानू व दानिश ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में सैनवाला टीम ने 14 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 137 रनों की लक्ष्य प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। सैनवाला की तरफ से सलामी बल्लेबाज अंकुर ने मात्र 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेली। योगेश 33 व तनुज ने 23 रनों का योगदान भी जीत मे अहम रहा। अली एकादश की तरफ से असलम व इरफान ने 1-1 विकेट लिया। आयोजन क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि सिरमौर पूल की चैंपियन बनी सैनवाला तथा उप विजेता रही अली एकादश ने उतर भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य ग्रुप में प्रवेश कर लिया है। हर वर्ष दो ग्रुपों में प्रतियोगिता संचालित की जाती है। जिसमें मुख्य ग्रुप में प्रवेश करने के
लिए सिरमौर की 50 से अधिक टीमों में विजेता व उप विजेता टीम को ही उतर भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य ग्रुप में पात्रता हासिल होती है। अब उतर भारत स्तरीय टीमों के बीच मुकाबले होंगे जो और भी रोमांचक होंगे।