सिरमौर के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखार रहा है नाहन का इंडोर स्टेडियम- ddnewsportal.com

सिरमौर के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखार रहा है नाहन का इंडोर स्टेडियम- ddnewsportal.com

Good News के साथ गुड मॉर्निंग 

सिरमौर के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखार रहा है नाहन का इंडोर स्टेडियम। 

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी बोले; जिला
में खेल सुविधाओं पर खर्च किया जा रहा करोड़ों रुपए का बजट।

हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं की खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे के सुदृढीकरण, नए खेल मैदान तथा इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन्ही कौशिशों के तहत जिला सिरमौर में लगभग 7 करोड़ 23 लाख रुपए व्यय करके नाहन के चम्बा ग्राउंड में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। ताकि जिला के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिर्स्पधा में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का

नाम रोशन कर सकें। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी (कार्यकारी) मनूज शर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम के बनने से युवाओं को अपने खेलों के स्तर को सुधारने में बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस से संबंधित उच्च कोटी की गुणवता युक्त सुविधा उपलब्ध है और इस स्टेडियम में युवा बरसात व धूप इत्यादि में भी अपने अभ्यास को जारी रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को दो कोच के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा लगभग 100 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को सुधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस इन्डोर स्टेडियम में 50 खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सुविधाए भी उपलब्ध हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत जिला के वरिष्ठ माध्यमिक

पाठशाला माजरा, पुरूवाला तथा सैनियो दीदग में 10-10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए कुल 30 लाख रुपये की राशि इन स्कूलों को दे दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों की खेलों में रुचि को बढ़ाया जा सके। मनूज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिला सिरमौर में 45 लाख की लागत से तीन खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 15-15 लाख रुपए की राशि राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मा पापड़ी व अजौली के लिए प्रदान की जा चुकी है ताकि स्कूलों में खेल मैदान तथा ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड संगडाह में लगभग 77 लाख 52 हजार रुपए की लागत से प्रेम मेमोरियल स्टेडियम माईना बाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से नाहन में 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेन्ज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, न्यू स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 2 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जिला में 29 लाख रुपये की लागत से 6 मुख्य खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 8 लाख की लागत से किंकरी देवी मेमोरियल पार्क संगडाह, 5 लाख रुपये से राजकीय उच्च पाठशाला तारापुर चासी, 2 लाख 32 हजार रुपये से राजकीय माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट, 6 लाख रुपये की लागत से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ग, 4 लाख 43 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला द्राबिल तथा 3 लाख 25 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला धमौन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत 17 विभिन्न स्कूलों में 1-1 लाख रुपये की लागत से कुल 17 लाख रुपये व्यय करके खेल मैदानों का निर्माण करवाया जाएगा।