बीडीओ पांवटा को जिम्मेवारी....... 18 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बीडीओ पांवटा को जिम्मेवारी.......  18 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बीडीओ पांवटा को जिम्मेवारी.......

18 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

20 मरीज भर्ती, एक करोड़ पौधें, बम-बम भोले, 18+ वैक्सीनेशन रिस्टार्ट, प्री-प्राईमरी मे NTT-आंगनवाड़ी, रिमझिम-रिमझिम, सेब से लदी पिकअप लुढ़की, हाटी की खुमली 23 को, पांवटा का कायाकल्प और ....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आईजीएमसी मे दाखिल।

हिमाचल प्रदेश मे कोरोना के गंभीर मरीजों का आंकडा फिर बढ़ने लगा है। पिछले 16 दिन में आईजीएमसी मे सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हुए है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक से 16 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिल कोरोना रोगियों के संबंध में किए विश्लेषण के अनुसार पिछले 16 दिनों में आईजीएमसी शिमला में अधिक 20 मरीज दाखिल हुए

हैं। हालांकि डॉ. वाईएस परमार राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नाहन में 11 जुलाई तक 43 कोविड रोगियों को भर्ती किया गया था और तब से 16 जुलाई तक कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ। लेकिन आईजीएमसी मे यकायक पंहुचे मरीजों की संख्या ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ़ा दी है। सूचना यह भी है कि इनमे डेल्टा वेरियंट के मरीज भी है। यह भी बताया जा रहा है कि सोलन मे भी डेल्टा वेरियंट के मरीज सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की नही बल्कि एहतियात बरतने की जरुरत है। हमारी लापरवाही फिर से बढ़ने लगी है जिससे कोरोना मरीजों की संख्या भी थोड़ी बढ़ी है। विभाग का यह भी दावा है कि डेल्टा वेरियंट पर कोविशील्ड लगभग 94% प्रभावी है इसलिए सभी वैक्सीन जरूर लगायें। 

2- इंतजार खत्म- कल से 18+ का वैक्सीनेशन रिस्टार्ट।

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। हिमाचल प्रदेश में 18 दिन बाद कल यानि सोमवार से लगातार 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। 19 जुलाई से प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सूबे के 700 सेंटरों पर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। अभी तक टीके की अनुपलब्धता के चलते 18 से 44 साल आयु वालों के

लिए टीकाकरण बंद था। अब केंद्र से वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए सभी कार्यदिवसों पर रोज एक सत्र तय किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों को छोड़कर सभी सत्र कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन तय होंगे। मौके पर स्लॉट का निर्धारण संबंधित जिले पहले के अनुभव के आधार पर कर सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में अब सत्र बनाने के दौरान 50 फीसदी स्लॉट उपलब्ध करवाने होंगे। प्रतिदिन 75 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।

3- NTT और आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्री-प्राईमरी शिक्षक बनने का मौका!

जिन्होंने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की है उन्हे प्री-प्राईमरी शिक्षक बनने के अवसर मिलने जा रहा है। इनके साथ-साथ आंगनबाड़ी वर्करों के लिए भी प्री-प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका मिलने वाला है। नर्सरी और केजी कक्षा के लिए शिक्षक भर्ती के लिए विभाग के अधिकारी आरएंडपी नियम बनाने में जुट गए हैं। प्री-प्राइमरी स्कूलों में चार हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है। अप्रैल में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग

(एनटीटी) अनिवार्य करने का प्रस्ताव भेजा था। एनटीटी कर चुकीं महिलाएं लंबे समय से उन्हें इन स्कूलों में नियुक्ति देने की मांग कर रही हैं। उधर, आंगनबाड़ी वर्कर भी नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। दोनों संगठनों ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन भी किए थे। ऐसे में सरकार ने विभागीय अधिकारियों पर मामले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था। अब नए सिरे से बन रहे प्रस्ताव में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों के साथ आंगनबाड़ी वर्करों को भी भर्ती में शामिल किया जा रहा है। कितने पद किस श्रेणी के लिए दिए जाएंगे, इसको लेकर मंथन जारी है। मंत्रिमंडल की बैठक में भी यह प्रस्ताव लाया जाना है। विभागीय अधिकारियों की ओर से तैयार प्रस्ताव में दस विद्यार्थियों से अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने, शिक्षकों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय करने की सिफारिश भी की गई है।

4- प्रदेश में एक वर्ष में रोपित किए जायेंगे एक करोड़ पौधे।

वनों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने और पौधरोपण में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रदेश में हर वर्ष वन महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस वर्ष राज्य स्तरीय वन महोत्सव 20 जुलाई, 2021 को कुल्लू जिला के निरमंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। वन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान प्रदेश में 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। विभाग द्वारा नगर परिषदों और पंचायतों के प्रत्येक सदस्य को स्थानीय लोगों की सहायता से पौधरोपण के लिए 51 पौधे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 20 एवं 21 जुलाई को दो दिवसीय बृहद पौधरोपण अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों और संस्थाओं द्वारा 10 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से एक लाख पौधे भी रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जंयती वर्ष के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णिम वाटिकाएं विकसित की जा रही हैं। राज्य के विभिन्न भागों में 34 स्वर्णिम वाटिकाएं तैयार की जा चुकी हैं। इस वर्ष 3500 हेक्टेयर क्षेत्र को लैंटाना से मुक्त कर वहां पौधरोपण की योजना भी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 से वन महोत्सव के दौरान वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्थानीय समुदायों के सहयोग से विशेष पौधरोपण अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। वर्ष 2018 में तीन दिनों तक आयोजित अभियान के दौरान प्रदेश में लगभग 600 स्थानों पर सरकारी विभागों, स्थानीय समुदायों, आम लोगों, महिला मंडलों, पंचायती राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों और स्कूलों के विद्यार्थियों की मदद से लगभग 26 लाख 50 हजार पौधे रोपित किए गए। वर्ष 2019 में वन महोत्सव के दौरान आयोजित 5 दिवसीय अभियान के दौरान 1 लाख 35 हजार लोगों की सहभागिता से 31 लाख 60 हजार पौधे रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण में वनों का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है। राज्य के 37,948 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को वन क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें से 4.96 प्रतिशत आरक्षित वन क्षेत्र, 33.87 प्रतिशत सीमांकित वन, 42.25 प्रतिशत गैर सीमांकित संरक्षित वन और 18.87 प्रतिशत अन्य वन हैं। भारतीय वन सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में 27.72 प्रतिशत हरित आवरण है। वन विभाग ने वर्ष 2030 तक हरित आवरण को 30 प्रतिशत और बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग द्वारा अनेक पहल की गई हैं। पौधरोपण बढ़ाने और वनों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय समुदायों के सहयोग से एक बूटा बेटी के नाम, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना, सामुदायिक वन संवर्धन योजना, विद्यार्थी वन मित्र योजना सहित अनेक महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं।

5- फिर एक आईएएस अधिकारी योन शोषण के आरोपों मे।

हिमाचल प्रदेश के एक आईएएस ऑफिसर पर योन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। सोलन जिले में तैनात एक महिला कर्मचारी ने यह आरोप लगाया है। आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने अधिकारी का तबादला कर शिमला में एक विभाग का निदेशक लगा दिया है। साथ ही उपायुक्त सोलन ने मामले की जांच के लिए एडीए सोलन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक अधिकारी पर आरोप है कि वह पद पर रहते हए एक

महिला कर्मी का उत्पीड़न करने, उसे निजी व एकांत जगहों पर बुलाने के लिए दबाव बनाते थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद सोलन प्रशासन ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी। माना जा रहा है कि इस जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, इस मामले के साथ ही पिछले दो माह में यह तीसरा बड़ा मामला है, जिसमें बड़े स्तर के अधिकारी पर यौन व मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मई में एक एडिशनल एसपी पर एक महिला हेड कांस्टेबल ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में कमेटी की जांच के साथ ही शिमला के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा आईजीएमसी अस्पताल की एक महिला कर्मी की शिकायत पर उसी अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ भी लैंगिक उत्पीड़न के आरोप के तहत भक जांच जारी है।

6- सावन का पहला सोमवार कल- शिवालयों मे तैयारियां पूरी।

कल सावन का पहला सोमवार है। ऐसे मे कोविड को देखते हुए सभी जिलों मे प्रशासन ने प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के दिए तैयारियां पूरी कर ली है। सावन माह के पहले सोमवार को ऐतिहासिक शिव मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह चार बजे खुलेंगे। कोरोना महामारी के चलते इस बार

श्रद्धालु भोले शंकर के दर्शन बाहर से ही कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर पुरातत्व विभाग के उद्यान में सामाजिक दूरी के अनुरूप लाइन लगाई जाएगी। सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। पुजारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर में प्रवेश और बाहर जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे और श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा भी नहीं कर सकेंगे। इस मर्तबा मेलों और भंडारों के आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। प्रत्येक सोमवार को धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भंडारों का आयोजन होता था, लेकिन इस बार महामारी के चलते ऐसा नहीं होगा।

7- मौसम अपडेट- पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर, 19-20 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को धुंध के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज और फिर दो दिन येलो अलर्ट जारी किया है। 22 जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। रविवार को जिला हमीरपुर मे बारिश के बीच प्राथमिक पाठशाल भगेटू के भवन की दीवार गिर गई, वहीं भोरंज के रोपड़ी गांव में स्लेटपोश मकान जमींदोज हो गया। उधर कांगड़ा जिले के नूरपुर में सबसे ज्यादा 95 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सिरमौर जिला के नाहन में 61, कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 46, मंडी में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में भी दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं मक्की की फसल के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है। वहीं प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत जारी की है। इसके अलावा प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मशीनरी भी तैनात की है।


स्थानीय (सिरमौर)

1-स्वच्छता-पौधारोपण से होगा पांवटा का कायाकल्प।

पांवटा साहिब को स्वच्छता और सुंदरता के क्षेत्र मे अग्रणी नगर बनाने को प्रशासन और नगर परिषद ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कवायद शुरू कर दी है। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अगुवाई मे शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नगर के हर वार्ड के सुधार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। शहर के वार्ड नंबर तीन और चार से इसकी शुरूआत हो गई है। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर एसडीएम विवेक महाजन सहित तहसीलदार वेद

प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल और रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा, अनिल सैनी, वार्ड पार्षद आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की सहभागिता के साथ हर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस मौके पर जहां वार्ड मे उगी झाडियों को काटकर सफाई की गई वहीं पौधारोपण भी किया गया। हर वार्ड एक सप्ताह तक ऐसे कार्यक्रम आम जनता की भागीदारी के साथ होंगे। नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हमने हर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके लिए आम जनता और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। हमारा लक्ष्य है कि पांवटा साहिब नगर स्वच्छता और सुंदरता मे प्रदेश के लिए उदाहरण बने। वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। पौधे हमें शुद्ध आक्सीजन देकर जीवन दान देने का काम करते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन बचाने व हरियाली बचाने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं के साथ मिलकर वार्ड नंबर 3 और 4 से अभियान चलाया गया है। वार्ड के आस पास की झाड़ियों को काटा गया। जिसके लिए यहां पर संस्थाओं के लोग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार एक हफ्ते तक चलता रहेगा और सभी वार्ड की साफ सफाई और सुंदरता का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्य होगा। इस दौरान संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।

2- एसडीएम पांवटा सरकार को भेजेंगे भूस्खलन की रिपोर्ट।

उपमंडल पांवटा साहिब और विधानसभा शिलाई की चांदनी पंचायत के अम्बोन गांव में भूस्खलन होने से खड्ड का मलबे से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने मौके की रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही है। गत दिवस एसडीएम मौके पर पहुंचे तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खड्ड में मशीनें लगाने के निर्देश दिए साथ

ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। दरअसल, चांदनी पंचायत के अम्बोन व जांदनिया गांव में हर साल भूस्खलन होने से खड्ड मलबा लोगों के रिहायशी मकान व खेतों में घुस जाता है। जिससे लोगों को हर साल नुकसान होता है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से खड्ड का मलबा लोगों के घरों और खेतों में घुस गया। जिसके बाद प्रशासन ने तीन परिवारों को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया। एसडीएम ने मौके का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से बात की। एसडीएम ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार उप्रेती को खड्ड में मशीनें लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि अम्बोन गांव में जाकर मौके का जायजा लिया। साथ ही खड्ड में नदी तक नाली बनाने के निर्देश दिये गए है जिससे मलबा लोगों के घरों में ना जा सके। उन्होंने कहा की सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी ताकि यहां के लोगों को यहां से शिफ्ट कर दूसरी जगह बसाया जा सके। इसके लिए भूमि का चयन किया जायेगा। इस मौके पर कमरऊ के नायब तहसीलदार रामभज शर्मा, अधिशासी अभियंता पीके उप्रेती, सहायक अभियंता योगेश शर्मा, पंचायत प्रधान, अरविंद चौहान, राकेश शर्मा, धनवीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

3- वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी- प्रदीप चौहान

नवयुवक मण्डल सलवाला द्वारा महिला मंडल धमोण के सहयोग से धमोण के जंगल में पौधारोपण किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस मजदूर नेता व भंगानी ज़ोन प्रभारी प्रदीप चौहान ने शिरकत की। उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज विवेक धीमान, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पौधारोपण के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशी के रूप में 5100 रुपये नव युवक मंडल को दान दिए। प्रदीप चौहान ने वहाँ मौजूद सभी को वृक्षों का जीवन मे महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि कि वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी हैं। ये हमे ऑक्सीजन के साथ साथ लकड़ी भी प्रदान करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करें। तभी पर्यावरण संरक्षण होगा। उन्होंने नव युवक मंडल के सदस्यों को ऐसे ही सामाजिक कार्य को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौक़े पर फॉरेस्ट विभाग से बी.ओ. मोहन सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कपिल, प्रधान विनोद कुमार, महासचिव महेंद्र शर्मा, धमोण पंचायत उप प्रधान काकू राम, पूर्व प्रधान सूरत सिंह, रामलाल, धीरज कुमार, जोगिंदर सिंह, आत्माराम, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, ज्ञानचंद, धनवीर सिंह, अतर सिंह, गुजा देवी, सुमन देवी, बबिता, ममता देवी, नीमा देवी, रुकमणी देवी, लीला देवी, नानकी देवी, आशा देवी, अनिता, सत्या देवी, बसंती, रीता देवी आदी ग्रामीण उपस्थित रहे।

4- शिलाई में 23 जुलाई को हाटी की खुमली।

हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर हाटी समीति की मुहिम अब जमीनी स्तर पर आने लगी है। मांग को अमलीजामा पहनाने की कौशिशें तेज हो रही है। इसी कड़ी मे आगामी 23 जुलाई को शिलाई में हाटी समीति की एक अहम बैठक होने जा रही है। हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डाॅ अमीचंद, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और शिलाई इकाई के सचिव बलबीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि तहसील शिलाई और उपतहसील रोनहाट की सभी 35 पंचायतों की हाटी समितियां

बनकर तैयार हो गई है। गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने की इस मुहीम को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए इसे जन-जन के जेहन तक पहुँचाना बहुत जरुरी है। अब हम इस अभियान मे प्रत्येक ग्राम पंचायत के महिला मण्डल, नवयुवक मंडल, सेल्फ हेल्फ ग्रुप और वार्ड आदि को भी सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों की हाटी समितियों के साथ एक बैठक कर रहे है ताकि उद्देश्य पूर्ण मुहीम को अमलीजामा पहनाया जा सके। शिलाई इकाई सचिव ने बताया कि यह बैठक 23 जुलाई  2021 को ठीक 11 बजे सुबह विश्राम गृह प्रांगण शिलाई मे बैठक निश्चित की गई है। बैठक मे पंचायतों के प्रबुद्ध जनों के समक्ष विभिन्न विषयों पर तथ्यपूर्ण चर्चा की जाएगी। जिसमे गिरिपार क्षेत्र की वास्तविक व अलौकिक पहचान की समझ, गिरिपार क्षेत्र के रीतिरिवाज, परम्पराओं और संस्कृति की पहचान और इनका सशक्तिकरण, अभी तक इस मुद्दे पर हुए कार्यों की समीक्षा व सफलता, आलोचनात्मक और नकारात्मक तथ्यों पर स्पष्टीकरण, इस अभियान व आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत- जन जन को इससे जोड़ना अर्थात सभी 35 पंचायत के लोगों को इस अभियान से जोड़ना आदि रहेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दों पर अब हमें हर गांव, हर घर, हर जन, हर मन को संघर्ष तक की राह के लिए प्रेरित करना पड़ेगा। इसलिए बैठक की महत्वता को समझते हुए, क्षेत्र की भलाई, बच्चों के उज्जवल भविष्य के मध्यनजर चर्चा मे अपनी भागीदारी देना अपना सामाजिक तथा राजनैतिक कर्तव्य समझें और निश्चित तिथि को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें। 

5- BDO की देखरेख मे पूरा होगा ठप्प पड़ा शहीद स्मारक के निर्माण का कार्य।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र द्वारा पिछले 2 वर्ष से संयुक्त शहीद स्मारक का कार्य पांवटा में किया जा रहा है। कोरोना काल के उतार-चढ़ाव के बीच स्थानीय विधायक व ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के सहयोग से बीडीओ कार्यालय के अधीन बीडीओ गौरव धीमान व जेई दिलीप शर्मा की देखरेख में कार्य एक बार पुनः शुरू हुआ। सनद रहे कि क्षेत्र में अभी तक कहीं भी ऐसा शहीद स्मारक नहीं है जहां एक स्थान पर क्षेत्र के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष का कहना है कि इस कार्य को करने के लिए शासन-प्रशासन, मीडिया व स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले लगभग 4 वर्षों की तपस्या के बाद ही आज पांवटा-शिलाई क्षेत्र के सामूहिक शहीद स्मारक बनने का सपना साकार होने जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस मौके पर पुनः स्थानीय विधायक व मंत्री सुखराम चौधरी, मीडिया, शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और शहीद परिवारों के लिए सच्ची सहायता का प्रतीक है। शहीद स्मारक के कार्य हेतु स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। स्थानीय विधायक व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने 4 लाख की पहली किश्त के अलावा शीघ्र अति शीघ्र पुनः 4 लाख कि नई किश्त जारी करने का आश्वासन दिया है। इसी कड़ी में दून प्रेस क्लब व दि सतोन ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी समिति ने 11,000 हजार रूपये और कई दानदाताओं ने अपनी श्रद्धा के अनुसार चंदा भी दिया है। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शहीदों व वीर नारियों की तरफ से एक बार पुनः सभी दानताओं, भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों, ऊर्जा मंत्री, मीडिया, शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पांवटा में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक बनने जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई कि स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा होगा और क्षेत्र के लिए यह एक आकर्षण तथा श्रद्धा का केंद्र बनेगा।

6- नाहन मे सूक्ष्म रूप से श्री जगन्नाथ यात्रा।

भगवान श्री जगन्नाथ की सूक्ष्म और सांकेतिक रथ यात्रा, धरोहर शहर नाहन में आयोजित की गई। नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा के विग्रह को आलौकिक रथ तक

पहुँचाया। जिसके बाद यात्रा शुरू हुई। यात्रा मे कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। डाॅ बिंदल ने सभी क्षेत्रवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई दी। गोर हो दूसरे वर्ष भी कोरोना के चलते भगवान जगन्नाथ की यात्रा को सिर्फ सूक्ष्म रूप से ही करना पड़ा क्योंकि प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नही दी थी। इससे भक्तों मे रोश भी देखने को मिला।

7- सेनवाला-वर्मा पापड़ी सड़क जनता को समर्पित।

नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बर्मा पापड़ी में करोड़ो की लागत से हुए अनेकों विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। डाॅ बिंदल ने बर्मा पापड़ी में 6 करोड़ की लागत से हुए सैनवाला-बर्मा पापड़ी सड़क के उन्नयन कार्य, 70 लाख से बनी बर्मा

पापड़ी स्कूल साइंस लैब के उद्घाटन के अतिरिक्त 80 लाख की लागत से बन रही PHC का भूमि पूजन भी किया। विधायक बिन्दल ने बजट उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि सरकार नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है। बिन्दल ने कहा कि अकेले बर्मा पापड़ी क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जिस पीएचसी के शिलान्यास उन्होंने आज किया है उसका जल्द निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही निर्माणाधीन पशु औषधालय को भी शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे पूर्व बर्मा पापड़ी पहुंचने पर विधायक का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया तथा उन्हे लड्डुओं से भी तोला।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- सेब से लदी पिकअप टौंस नदी मे गिरी, दो युवकों की मौत।

सेब सीजन के शुरू होने के बाद इस वर्ष सेब ले जाती एक गाड़ी दुर्घटना की शिकार हुई है। इस हादसे मे दो युवकों की दुखद व दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नेरवा-पांवटा साहिब सडकमार्ग पर गुमनालटा टक्कर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक नेरवा से सहारनपुर सेब की पेटियां ले जा रही जीप के

टौंस नदी में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि सड़क से 500 फीट नीचे नदी में गिरी महिंद्रा पिकअप के परखच्चे तक उड़ गए। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कमलेश बनाइक उर्फ दिशु निवासी गांव गई और भोपेंद्र उर्फ काकू निवासी दियांडली के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल नेरवा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा और एएसआई ध्यान सिंह टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। शव ढांक और झाड़ियों में जिस स्थान पर अटके थे, वहां से सड़क तक पहुंचाना काफी मुश्किल था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को सड़क तक पहुंचाया। तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी की है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

2- बीस लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार।

पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के लिए  कुन्जा मंतरालियों में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक टयुब में कच्ची शराब है लेकर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर तुरंत  नाकाबंदी की। समय करीब 7:45 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति नाके पर पहुंचे, जिनको पुलिस टीम मौका पर तुरंत काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी पर उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफ़लता प्राप्त की है। पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालाक ने अपना नाम राकेश कुमार निवासी गाँव खारा, जामनीवाला तहसील पाँवटा साहिब व पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम काला राम निवासी गाँव कुन्जा मंतरालियों बतलाया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

3- टाटा Ace-मोटरसाइकिल टक्कर मे एक घायल।

रामकुमार पुत्र जगदीश चन्द  R/O गांव टोकियों P.O. सैनवला मुबरिकपुर तहसील पांवटा-साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह अपनी चाय की दुकान पर बाहर सड़क किनारे खड़ा था तो पांवटा की तरफ एक टाटा Ace से बड़ी तेज रफ्तारी से आया जिसके ड्राइवर ने नाहन से पांवटा की ओर जा रहे एक मोटर साइकिल, जिस पर एक व्यक्ति था, को उसकी गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। जिस की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार अपने मोटर साइकिल सहित सड़क पर ही गिर गया। Tata Ace (छोटा हाथी) का ड्राइवर छोटा हाथी को कुछ देर मौका पर रोकने के उपरांत मौका से छोटा हाथी को भगा कर ले गया। जिस पर उक्त एक टाटा Ace चालक के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 

4- महिला के पांव पर चढ़ा दिया ट्रक का टायर।

सरोजबाला पत्नी पूर्ण चन्द निवासी गांव व डा0 लाणा पालर तह0 संगड़ाह जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह पानी भरकर मकान की तराई कर रही थी तो उसी समय एक ट्रक नम्बर  HP71-4391 नौहराधार की ओर से आया तथा ट्र्क चालक ने लापरवाही से अपना ट्रक चलाकर सड़क के बायीं ओर आया और इसके बांये पांव पर ट्रक का पिछला टायर चढ़ा दिया। जिससे इसका बांया पैर बुरी तरह घायल हो गया। जिस पर उक्त ट्रक चालक के विरूद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-