जेल मे कोरोना....... 11 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

जेल मे कोरोना.......  11 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

जेल मे कोरोना.......

11 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

46 कैदी पाॅजिटिव, कांग्रेस का नेता कौन, चेतन बरागटा डटे, हार की इबारत, पांवटा मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, स्क्रब टायफस ख़तरनाक, 6 IAS अधिकारी बदले, अस्पताल गेट पर धरना, हाॅकी का महाकुंभ, कांग्रेस का मौन व्रत, दुर्घटना मे मौत और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) पांवटा मे स्टेट लेवल हाॅकी चैंपियनशिप के दौरान।

स्थानीय (सिरमौर)

1- खेलकूद- यहाँ शुरू हुआ हाॅकी का महाकुंभ, पंहुची 11 जिलों की टीमें।

पांवटा साहिब के पुरूवाला स्कूल के खेल मैदान मे हाॅकी का महाकुंभ शुरू हो गया है। आज उद्योगपति नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने हाॅकी हिमाचल की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह आयोजन 14 अक्तूबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश की 11 टीमें भाग ले रही है। पांवटा साहिब मे राज्य स्तरीय पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता का पहली दफा आयोजन हो

रहा है। आयोजन समिति के सचिव और सिरमौर हाॅकी संघ के महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। पहला मेच उना और किन्नौर के बीच हुआ जिसका उदघाटन एनपीएस सहोता ने किया। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 6 मैच हुए। कल भी 6 मैच होंगे। तीसरे दिन चार तो आखिरी दिन तीन मैच खेले जायेंगे जिसमे दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मेच शामिल है। उदघाटन के मौके पर चीफ एग्जीकयुटिव ऑफिसर अनिल खंतवाल, साईं कोच डी पी सिंह, हाॅकी कोच नीरज महेश्वरी, मुमताज अली, अमृत पाल सिंह, पंचायत प्रधान सुषमा देवी, उप प्रधान इरफान, अर्जुन नागरा, अमित सैनी, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। 

2- बैकों के माध्यम से वितरित किए 24 करोड के ऋण पत्र, 464 लाभार्थियों को मिला फायदा।

जिला सिरमौर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 464 लाभार्थियों को विभिन्न बैकों के माध्यम से 24 करोड़ 5 लाख रूपये के ऋण पत्र वितरित करते हुए उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि यह राशि जिला की आर्थिकी को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उपायुक्त सिरमौर ने अग्रणी बैंक द्वारा आज यहां चैगान मैदान में आयोजित एक दिवसीय ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऋण के द्वारा जहां एक ओर लोगों को रोजगार के अवसर

उपलब्ध होते है, वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिकी भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि बैंक तथा देश की आर्थिकी के बीच ग्राहक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि बैंक दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए ऋण की व्यवस्था करवाए तथा मेलों, शिविरों तथा बैंक मित्रों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी पहूंचाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना आरम्भ की गई है जिसमें 25 से 45 वर्ष के युवाओं को 25 से 35 प्रतिशत अनुदान पर 1 करोड़ रूपये तक के ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं जिस पर उन्हें प्रथम 3 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान भी प्रदान किया जाता है। पिछले वर्ष जिला में इस योजना के अंतर्गत 211 पात्र व्यक्तियों को 8 करोड़ 20 लाख के ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बैंको से आने वाले समय में

अपनी सेवाओं को ओर बेहतर करने का आह्वान करते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को लोन लेने के समय सहायता प्रदान करें ताकि ग्राहक कोे लोन लेते समय कठिनाई का सामना न करना पडे़। इस मौके पर उपायुक्त ने जिला में कार्यरत 13 विभिन्न बैंको द्वारा लगाए गए हेल्पडेस्क का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक युको बैंक शिमला एस.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा लोगों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक अग्रणी बैंक राजेश अरोड़ा, सर्कल हेड़ पीएनबी संजीव कुमार, एलडीओ आरबीआई शिमला भरतराज आनन्द सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

3- पांवटा अस्पताल के गेट पर अनशन, प्रबंधन ने मानी मांगे।

एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान और गत दिनों दुर्घटना मे मारे गये एक व्यक्ति के परिजनों ने पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के गेट पर अव्यवस्थाओं को लेकर धरना दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कई मांगों को मानते हुए उनसे धरना खत्म करने की अपील की। दरअसल 7 अक्टूबर को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसके पोस्टमार्टम में तकरीबन 20 घंटे लग गए थे जिसको लेकर नाथूराम

मृतक के चाचा और अन्य रिश्तेदार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के गेट पर बैठ गए। धरने पर बैठने के बाद अस्पताल प्रशासन तेजी से हरकत में आया और उन्होंने नाथूराम को बातचीत के लिए टेबल पर बुलाया। नाथूराम ने अपनी मांगे रखते हुए बताया कि सबसे 20 घंटे देरी से पोस्टमार्टम मामले में जांच की जाए। गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं, रेडियोलॉजिस्ट जल्दी से जल्दी सिविल अस्पताल में लाया जाए, अस्पताल में तुरंत मरीजों की जांच की जाए ताकि जल्द से जल्द मरीज को राहत दी जा सके, बाहरी महंगी दवाओं को लिखना बंद किया जाए और जो लिखता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमिताभ जैन और वरिष्ठ डॉक्टर एवी राघव द्वारा धरना दे रहे लोगों को शांत किया गया उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है। वही विशेष तौर पर 20 घंटे देरी को लेकर जो बार-बार आरोप स्वास्थ्य विभाग पर लग रहे हैं उसको नकारते हुए डॉक्टर अमिताभ जैन ने बताया कि दरअसल पुलिस की ओर से देरी के कारण पोस्टमार्टम में देरी हुई। उन्होंने बताया कि रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता और जब तक पुलिस मृतक का लिखित पत्र (डॉकेट) नहीं देती तब तक पोस्टमार्टम नहीं किया जाता। पुलिस ने जैसे ही डॉकेट दिया उसके आधे घंटे के अंदर अंदर हमने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। नात्थु राम चौहान ने क।आ कि अस्पताल प्रबंधन ने काफी मांगों को मान लिया है। इसलिए उन्होंने धरना खत्म कर दिया है।

4- व्यापार मंडल की नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी।

पांवटा साहिब के बस स्टैंड और मुख्य बाजार में पिछले 6 महीनों से टूटी सड़क धूल मिट्टी के कारण परेशान व्यापारियों ने जाम लगा दिया और नगर परिषद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस जाम के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने भी व्यापारी वर्ग का साथ दिया। व्यापारियों का कहना था कि पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर से लेकर मुख्य

बाजार गीता भवन तक सड़क और नालियों की दयनीय हालत है। धूल-मिट्टी, टूटी सड़क के कारण लोगों का चलना मुहाल है दुकानदारों को हर रोज़ हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके बाद व्यापार अध्यक्ष की अगुवाई में व्यापारियों ने बस स्टैंड के सामने जाम लगा दिया और तकरीबन आधे घंटे तक जाम लगा रहा। वही इस दौरान गुस्साए व्यापारियों ने नगर परिषद और PWD मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी और (नायब तहसीलदार) रणजीत सिंह बेदी, वार्ड पार्षद डॉ रोहताश नांगिया, वाइस चेयरमैन सहित जेई ललित भी मौके पर पहुंचे। कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी और पार्षद रोहताश नागिया ने सशर्त व्यापार मंडल और स्थानीय व्यापारियों को मना कर जाम खुलवाया।

5- पांवटा मे शुरू हुआ सशक्त नारी शान हमारी अभियान।

रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आज पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला मे शुरू हो गया। शिविर का शुभारम्भ डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर किया। इस दौरान उन्होंने युवतियों को कानून की जानकारी के साथ साथ शक्ति एप की भी जानकारी दी। उन्होंने आयोजक रोटरी सखी की प्रशंसा की

जिन्होंने युवतियों को सशक्त करने का जिम्मा उठाया है। इससे पहले रोटरी सखी की प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्लब के उद्देश्योंपर प्रकाश डाला। इस मौके पर रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, राकेश रहल, हिमांशु भाटिया, महेश खुराना, अरुण शर्मा, कविता गर्ग अनन्या भाटिया, मीनाक्षी रहल, शीतल गुप्ता, डॉक्टर इशा शर्मा, डॉक्टर पायल धिमान आदि सहित कराटे कोच ज्ञान सिंह आदि और युवतियां मौजूद रही। यह शिविर पांच दिन तक चलेगा जिसमे कराटे कोच युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखायेंगे। 

6- संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। 

संयुक्त किसान मोर्चा व हिमाचल किसान सभा पांवटा साहिब द्वारा संयुक्त रूप से एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार को भेजा गया। जिसकी प्रतिलिपियाँ कृषि मंत्री, जिलाधीश सिरमौर, ऊर्जा मंत्री व विधायक पांवटा साहिब, MD खाद्य निगम शिमला, DFSC नाहन, मंडी बोर्ड हिमाचल व चेयरमैन कृषि उपज मंडी समिति को की गयी है। ज्ञापन के माध्यम से माँग की गयी कि हिमाचल प्रदेश में हरियाणा और पंजाब की तर्ज़ पर फ़सलों की ख़रीद की माँग हिमाचल किसान सभा सिरमौर कमेटी दशकों से कर रही थी। कई सरकारें आयी और झूठे आश्वासन देकर सत्ता सुख भोग कर चले गई। वादे वादे ही रहे, इस माँग पर कई बार आंदोलन

किए चक्का जाम भी किये मगर हर बार वादों का झुनझुना ही मिला। मगर जब देश में किसान आंदोलन अपने चरम सीमा पर है, हिमाचल की पूँजीपतियों की हिमायती सरकार भी अपनी सत्ता जाने के डर से अब हिमाचल में हरियाणा व पंजाब की तर्ज़ पर ख़रीद व्यवस्था शुरू करने की घोषणा व वादे को अमली जामा पहनाने जा रही है। जिसका हिमाचल किसान सभा सिरमौर व सभी किसान तहे दिल से देर से लिया गया मगर सही फ़ैसला मानते हुए स्वागत करती है। तथा जिला सिरमौर के सभी ब्लाॅक में मक्की की फ़सल भी MSP पर ख़रीदने की व्यवस्था करने की माँग करती है। साथ ही फ़सल बेचने के लिए किसानो की फ़सल पंजीकरण का जो ओनलाईन पोर्टल बहुत पहले बनाया जाना था, वह पहले ही लेट हो गया है मगर अब जब बनाया भी गया है लोंच किया भी है वह अभी तक भी काम नही कर रहा है। किसान बड़ी असमंजस मे हैं व परेशान हैं उनको फ़सल बेचने की जो ख़ुशी हुई थी वह धूमिल होती नज़र आ रही है, इसलिए माँग की जाती है की ओफ़ लाईन पंजीकरण की व्यवस्था गेहूँ की फ़सल की तरह ही तुरंत की जाये ताकी किसानो को फ़सल कटाई के इस मोके पर परेशानी ना उठानी पड़े। इसलिए किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी मंडी बोर्ड व प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए माँग करती है की यदि जल्द ही ओनलाइन पोर्टल की ख़ामी को ना सुधारा गया या आॅफलाइन या मेनूअल पंजीकरण की व्यवस्था ना की गयी व मक्की की फ़सल भी न खरीदी गई तो मजबूरन विशाल आंदोलन की तैयारी की जाएगी। जिसकी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस मौके पर गुरविंद्र सिंह गोपी, जिला महासचिव, तरसेम सिंह सग्गी, संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा, हरजीत सिंह, बलदेव सिंह, जोगा सिंह गुरमीत सिंह वरिष्ठ किसान नेता एवं कमेटी सदस्य आदि मौजूद रहे।

7- सोमवार को 2500 श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुन्दरी के दर्शन। 

त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व पर आज लगभग 2500 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। आज माता के

दरबार मे लगभग 8 लाख 41 हजार 290 रूपये नगद राशि और 1240 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

8- पांवटा काॅलेज मे आत्मरक्षा शिविर का आयोजन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की जीवन कौशल समिति द्वारा एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने किया। वाजिद टाइगर (अध्यक्ष N.I.S.F) ने  इसमें बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत की। मुख्य अतिथि, स्रोत वक्ता तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ताओं के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या

डॉ वीना राठौर ने आत्मरक्षा शिविर के लिए आए हुए तकनीकी विशेषज्ञ का औपचारिक स्वागत किया उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेन्स का मतलब होता है आत्मरक्षा करना या स्वयं की रक्षा करना I एक छोटी सी मानसिक सतर्कता आपको किसी भी अनहोनी से बचा सकती है I 90% शोध यही बताती है कि एक इंसान में मानसिक सतर्कता होनी चाहिए I शारीरिक योग्यता और मानसिक सतर्कता दो ऐसे बिंदु है जिससे कि किसी भी नुकसान से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता और हम अनुशाशन में रहना सीखते हैं। प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में आयोजक समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए छात्रों को इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके बाद स्रोत वक्ता ने कराटे, जूडो, थाईलैंड वासिओ की मुक्केबाज़ी, वुशु, थांग-था, Sqay- मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग, ताईक्वांडो के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। और सभी विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की बहुत सारी तकनीक साँझा की। वाजिद टाइगर ने बताया कि हम किस तरह से आत्म रक्षा के लिए इन तकनीक का प्रयोग कर सकते हैं उन्होंने बहुत सारे गुण बच्चों को सिखाएं और उनसे इस बात की अपील की कि जरुरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल कैसे करें। उन्होंने बताया कि अपनी आत्मरक्षा अथवा जीवन बचाने के प्रयास में व्यक्ति दूसरे को नुक्सान पहुंचा सकता है। एक व्यक्ति को यह भी अधिकार होता है कि वह दूसरे की जान की रक्षा के लिए भी लड़ सकता हैं मगर किसी के धन के बचाव में इस तरह का प्रयास नहीं कर सकता हैं  भारतीय कानून में आत्मरक्षा की स्थतियों का स्पष्ट प्रावधान हैं। व्यक्ति किसी के घर में घुसकर मारपीट या धमकाने के एक्ट को आत्मरक्षा नहीं कहा जा सक्ता हैं  आत्म रक्षा का अधिकार वही लागू होता हैं जहाँ आपकें समक्ष जीवन का खतरा मौजूद हो अथवा कोई आपके साथ जबरदस्ती के प्रयास करता हो तब आप उस पर बचने के लिए वार कर सकते हैं। प्रो. विम्मी रानी ने छात्रों को बताया कि भारतीय कानून भी व्यक्ति को आत्मसुरक्षा का अधिकार मुहैया कराता है  इसे कानून की भाषा में आत्मरक्षा का अधिकार यानी राइट टू सेल्फ डिफेंस कहा जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो स्वयं की रक्षा के तरीकों को जानकर स्वयं को इतना योग्य बनाए कि विकट हालातों में वह अपने जीवन का बचाव कर पाए। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ0 पूजा  ने किया। इस एक दिवसीय शिविर में 98 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज की प्राचार्य बीना राठौर द्वारा इस एक दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनीता पॉल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, स्त्रोत वक्ता, छात्र एवं छात्राओं तथा सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद  किया। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऋतू पंत, डॉ. मोहन सिंह, जीवन कौशल समिति की संयोजक डॉ. विम्मी रानी, प्रो. भारती, प्रो. उषा जोशी, प्रो.धनमन्ति, डॉ.विनीता पॉल, डॉ. वीणा तोमर, डॉ0 पूजा आदि मौजूद रहे।

9- पांवटा साहिब में कल इन 13 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

पांवटा साहिब के राजपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 12 अक्तूबर को 13 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई एस.आई. गोंदपुर, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र सैनवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उप स्वास्थ्य केंद्र ठक्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।


(हिमाचल)

1- चेतन बरागटा को नही मना पाई भाजपा, नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया पूर्ण।

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी है कि मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। छंटनी के उपरान्त चार कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल छः उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से छः उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। इनमें भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर, आइएनसी की प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अम्बिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुन्शी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार व सुभाष मोहन स्नेही शामिल हैं। यहां से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार सुन्दर सिंह ठाकुर व भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी प्रियंता शर्मा का नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं।
अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल, कांग्रेस पार्टी के संजय अवस्थी और निर्दलीय प्रत्याशी जीत राम के नामांकन सही पाए गए हैं। यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार सतीश कुमार कश्यप का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं जिनमें भाजपा के बलदेव ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ. अशोक कुमार व डाॅ. राजन सुशान्त शामिल हैं। यहां से इंडियन नेशलन कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार जीत कुमार का नामांकन स्वतः अस्वीकृत हो गया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम चन्द का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया गया है।
वहीं, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। इनमें भाजपा कि नीलम सरैइक, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रोहित ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा और सुमन कदम शामिल हैं। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी केवल राम नेगी का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत हो  गया है।

2- कांग्रेस को मालूम ही कि उनका नेता कौन: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र मे आज तीन बड़ी जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता ही नही कि उनका नेता है कौन। उन्होंने कन्हैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने उस व्यक्ति को स्टार प्रचारक बनाया है, जो सेना के जवानों को रेपिस्ट कहता है। कांग्रेस को हिमाचल के अपने नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है, इसलिए बाहर के नेताओं

को प्रचार के लिए बुला रही है। जयराम ने विपक्ष पर कई तीर साधे और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों, खास तौर पर कन्हैया कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भविष्य देखकर कन्हैया और सिद्धू उस पार्टी में गए थे, लेकिन कांग्रेस की हालत और खराब हो गई। जिस सिद्धू ने राहुल गांधी को पूरे देश में पप्पू नाम लेकर प्रसिद्ध किया, उसी पार्टी में वह चले गए और कांग्रेस ने भी उन्हें ले लिया। जिस पार्टी का देश में कुछ नहीं बचा, उसे बचाने के लिए वह कन्हैया आया है, जिस पर यह कहने का आरोप लगा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की यही दशा हिमाचल में हो गई है। आज इन्हें मालूम ही नहीं कि इनका नेता कौन है। मंडी में नामांकन के दौरान आगे होने के लिए एक-दूसरे को धक्का देते रहे। सीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग देवतुल्य हैं, वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के गृह जिले में जाकर मुख्यमंत्री को ही गाली देने का काम किया। 

2- हिमाचल से लिखी जाएगी नरेन्द्र मोदी के हार की इबारत: कन्हैया।

जिस प्रदेश का नाम बेचकर नरेंद्र मोदी देश के शीर्ष पद पर बैठे, वहीं से उनकी हार की इबारत लिखी जाएगी। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने फतेहपुर मे कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के बागवानों से वादा किया था कि सेब की फसल के उचित दाम दिलाए जाएंगे, लेकिन अब एप्पल का फोन रखने वाले उस बागवान का दर्द नहीं समझेंगे, तो कौन समझेगा? उन्होंने कहा कि उपचुनाव तो झांकी है, असली चुनाव बाकी है। फतेहपुर में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी देश भर में सभाओं के दौरान कहते रहे हैं कि वह हिमाचल प्रदेश के संगठन प्रभारी थे। लेकिन हिमाचल के किसान बागवानों के हित ही बेच दिए। देश की संपत्ति यानी जनता की संपत्ति को बेचा जा रहा है। एयर इंडिया, बीएसएनल या रेलवे बिक रही है तो जवाब सरकार को ही देना होगा। अगर सरकारी संपत्तियां बेच देनी हैं तो देश को सरकारी मंत्री या प्रधानमंत्री की क्या जरूरत रह जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पैदल चलकर पूरा प्रदेश घूमा था, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र से ही नहीं निकल पा रहे हैं। वह चाहते हैं कि सब कुछ उनके विधानसभा क्षेत्र में ही हो जाए।

3- जमीन मिलते ही पांवटा मे बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम- अरूण धूमल।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि पांवटा साहिब मे जैसे ही उपयुक्त जमीन बीसीसीआई को मिलेगी तो यहां पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। यह वायदा उन्होंने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब की कन्या पाठशाला मे पहली महिला क्रिकेट अकेडमी (सब सेंटर) के उद्घाटन के मौके पर किया। इस मौके पर अरुण धूमल ने बताया कि क्रिकेट के क्षेत्र में हिमाचल पूरी दुनिया में जाना जाता हैं। जहां विश्व का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडिम धर्मशाला में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि केन्दीय मंत्री

अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों से आज तीन बेटियां हिमाचल से भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि BCCI ने भारत में क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है। वहीं, घरेलू खेलों के लिए इंसेंटिव वजट को बढ़ाया हैं। उन्होंने कहा कि यह महिला अकेडमी तो पांवटा में एक शुरुआत है। अभी हिमाचल व खास तौर से सिरमौर में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पांवटा में जमीन उपलब्ध हो तो अंतराष्ट्रीय खेल स्टेडियम जरूर बनेगा। जिसका शिलान्यास खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों करवाने की कोशिश रहेगी। उन्होंने लड़कियों से अनुरोध किया कि वह इस क्रिकेट एकेडमी में आये और सीखकर अपनी खेल प्रतिभा निखारे। उन्होंने यह भी कहा कि खेल को लेकर किसी तरह की राजनीति नही होनी चाइये। कार्यक्रम दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव सुमित शर्मा ने कहा कि वर्ष 2010 में हिमाचल में क्रिकेट अकादमी स्थापित की। जिसकी बदौलत आज तीन लड़कियां राष्ट्रीय स्तर पर खेल पाई हैं। अभी हिमाचल में 36 सब्सेंटर व 28 आकदमी हैं। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के

जिलाध्यक्ष सिरमौर अतर सिंह नेगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सिरमौर जिला मे प्रदेश की पहली अकादमी का शुभारंभ यहां से हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से आज क्रिकेट हिमाचल में पहाड़ी राज्य होने के बाबजूद अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में 75 बीघा जमीन क्रिकेट ग्राउंड हेतु प्रस्ताव भेजा गया हैं। जिसके सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे किए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव सुमित शर्मा, तेजप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र, भंडारी, मनुज शर्मा, अत्तर नेगी, सुभाष चौधरी, आर पी तिवारी, नरेश चौधरी, गोपाल सिंघटा, दानिश, अश्वनी राय, प्रिंसीपल दीर्घायु प्रसाद, मुख्य अध्यापक अजय शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, कुलदीप राणा, मधुकर डोगरी आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।

4- ऊना की सब जेल कोविड-19 की बनी बड़ी हॉटस्पॉट, 46 कैदी पाॅजिटिव।

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बनगढ़ स्थित जिला की सब जेल कोविड-19 का बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभर रही है। जेल में कोविड-19 इस कदर फैल चुका है कि यहां पर रखे गए करीब 46 कैदी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को एसडीएम ऊना डॉक्टर निधि पटेल ने जेल परिसर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जेल में कोविड-19 के बुरी तरह से फैल जाने के चलते जिला प्रशासन ने इसे कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन द्वारा वहां पर तैनात कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण प्रदान किए

गए हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा जेल में मौजूद अन्य कैदियों और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेल में बंद कैदी पेशियों के लिए जिला से बाहर ले जाए गए थे जिनके लौटने के बाद उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए। जबकि जांच के दौरान सभी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला के बनगढ़ स्थित सब जेल में कोरोना वायरस बुरी तरह फैल रहा है। मौजूदा परिस्थितियों में जेल में बंद करीब 46 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसके चलते कारागार के कुछ हिस्से को ही कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का बड़ा फैसला ले लिया गया है। इसी के चलते सोमवार को एसडीएम डॉ निधि पटेल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में मौजूद अन्य कैदियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान किए। बताया जा रहा है कि कुछ कैदी पेशियों के लिए जिला के बाहर ले जाए गए थे। वही वापस जेल लौटने पर उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए जिसके चलते सैंपलिंग करवाने पर सभी लोग पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान इन्हीं बैरकों में मौजूद अन्य कैदियों की जब टेस्टिंग करवाई गई तो सभी लोग संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं। हालांकि संक्रमित पाए गए अधिकतर रोगियों में कोई खास लक्षण नजर नहीं आ रहे। वहीं अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत संक्रमित कैदियों को अलग बैरकों में भेज दिया गया है। एसडीएम डॉ निधि पटेल ने बताया कि रविवार को जेल में बंद कई कैदियों के सैंपल जुटाए गए थे जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेल स्टाफ से कोई भी व्यक्ति अभी तक संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। वही संक्रमित पाए गए रोगियों की समय-समय पर जांच की जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों में सभी संक्रमित उनका ऑक्सीजन लेवल सही है और किसी में भी सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार जैसा कोई लक्षण नहीं है।

5- प्रदेश मे खतरनाक साबित हो रहा स्क्रब टायफस।

हिमाचल प्रदेश मे स्क्रब टाइफस के प्रति लापरवाही खतरनाक हो सकती है। राज्य में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक स्क्रब टाइफस के लिए 4382 टेस्ट किए गए। इनमें से 648 लोग पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान स्क्रब टाइफस से छह लोगों की मौत भी हुई है। डेंगू और चिकनगुनिया के मामले जहां शहरी क्षेत्रों में आ रहे हैं। वहीं स्क्रब टाइफस के मामले अधिकतर गांवों में सामने आ रहे हैं। स्क्रब टायफस एक बैक्टीरिया का संक्रमण है और इसके लक्षण चिकनगुनिया जैसे ही होते हैं। इस बीमारी में सिर दर्द, सर्दी लगना, बुखार, शरीर में दर्द और तीसरे से पांचवें दिन के बीच शरीर पर लाल दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह रोग कीड़ों के काटने से फैलता है। संक्रमित होने के बाद मरीज बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करता है और कुछ लोगों में जी मचलाने की भी शिकायत देखी जाती है। स्क्रब टाइफस में बुखार सात से लेकर 12 दिनों तक रहता है। बुखार बिगड़ने की स्थिति में कमजोरी और अधिक बढ़ती है। मरीज को बेहोशी और हृदय संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। 40 वर्ष से अधिक आयु के 50 प्रतिशत मरीजों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मरीजों के लिए स्क्रब टाइफस जानलेवा भी हो सकता है।

6- कुल्लू दशहरा मे आने को वैक्सीन की दोनो डोज अनिवार्य।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा देखने के लिए आने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए नियम सख्त रहेंगे। कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के पास पर्यटकों को 24 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रहेगा। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस की एक टीम बजौरा पर तैनात रहेगी और कुल्लू जाने वाले पर्यटकों पर नजर रखेगी। जिले के दूसरे छोर लाहौल-स्पीति की तरफ से पर्यटकों के आने की संभावना बेहद कम है। बावजूद पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय के समीप रामशिला पुल के पास भी नाका लगाया जाएगा। 15 अक्तूबर से अठारह करडू की सौह में 300 से अधिक देवी-देवता शामिल होंगे। देवताओं के दर्शनों के लिए ढालपुर मैदान में लोग पहुंचेंगे। ढालपुर मैदान में जगह-जगह पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के उपयोग को पुलिस सुनिश्चित बनाएगी। एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि दशहरा में देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं से अपील की गई है कि वे उत्सव शुरू होने से पूर्व वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें।

7- उपचुनाव के बीच छह एचएएस अधिकारियों की ट्रांसफर।

हिमाचल प्रदेश मे उपचुनाव के बीच सरकार ने छह एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी  नीरज कुमार चांदला को संयुक्त सचिव हाउसिंग लगाया गया है। वहीं, आरटीओ कांगड़ा शिव मोहन सिंह सैनी को उप सचिव हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन

आयोग हमीरपुर, उप सचिव हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के उप सचिव रहे प्रदीप कुमार को आरटीओ कांगड़ा, बीडीओ नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान को एसडीएम डोडरा क्वार, बीडीओ झंडूता धर्मपाल को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और देव राज भाटिया को एसी टू डीसी मंडी लगाया गया है।

8- कांग्रेस ने राजभवन के बाहर रखा मौन व्रत।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने हाईकमान के निर्देश पर मंगलवार को राजभवन के बाहर मौन व्रत रखा। कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का विरोध किया और दोषियों को सजा देने की मांग की गई। इस पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के जज से करवाई

जाने की मांग भी की गई। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग भी की है। हाईकमान के आदेशानुसार उप चुनाव की रैलियां स्थगित कर पार्टी नेता शिमला के कार्यक्रम में मौजूद रहे।प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिन पूर्व जिला उपायुक्त शिमला को लिखित में सूचना दे दी गई थी। जैसे ही कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे तो सुरक्षा अधिकारियों ने गेट के बाहर बैठने को रोका गया।  

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- सिरमौर मे पिकअप दुर्घटना मे दो की मौत, एक घायल।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के सोलन-नेरीपुल मार्ग पर सोमवार तड़के जीप (पिकअप) के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका जिला अस्पताल सोलन में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक युवकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पिकअप जीप (एचपी16-4084) छडील गांव के समीप लगभग 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें तीन लोग सवार थे। विवेक (32) निवासी टिक्करी और अनिल (24) निवासी रेडी गुसान तहसील राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील निवासी रेडी गुसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन में भर्ती करवाया गया है। छड़ील निवासी नीता राम ने वाहन दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन में सवार लोगों की तलाश शुरू की। सड़क से लगभग 400 फीट खाई में पुलिस ने विवेक और अनिल के शव बरामद किए। शवों को लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को बीस-बीस हजार रुपये फौरी सहायता प्रदान की गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-