खेलकूद- यहाँ शुरू हुआ हाॅकी का महाकुंभ ddnewsportal.com

खेलकूद- यहाँ शुरू हुआ हाॅकी का महाकुंभ ddnewsportal.com

खेलकूद- यहाँ शुरू हुआ हाॅकी का महाकुंभ 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 11 जिलों से पंहुची टीमें, कल से और रोचक होगी जंग, नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने किया उद्घाटन।

पांवटा साहिब के पुरूवाला स्कूल के खेल मैदान मे हाॅकी का महाकुंभ शुरू हो गया है। आज उद्योगपति नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने हाॅकी हिमाचल की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह आयोजन 14 अक्तूबर

तक चलेगा। इस प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश की 11 टीमें भाग ले रही है। पांवटा साहिब मे राज्य स्तरीय पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता का पहली दफा आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति के सचिव और सिरमौर हाॅकी संघ के महासचिव बलजीत सिंह नागरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता आज से

शुरू हो गई है। पहला मेच उना और किन्नौर के बीच हुआ जिसका उदघाटन एनपीएस सहोता ने किया। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 6 मैच हुए। कल भी 6 मैच होंगे। तीसरे दिन चार तो आखिरी दिन तीन मैच खेले जायेंगे जिसमे दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मेच शामिल है। उदघाटन के मौके पर चीफ एग्जीकयुटिव ऑफिसर अनिल खंतवाल, साईं कोच डी पी सिंह, हाॅकी

कोच नीरज महेश्वरी, मुमताज अली, अमृत पाल सिंह, पंचायत प्रधान सुषमा देवी, उप प्रधान इरफान, अर्जुन नागरा, अमित सैनी, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।