Himachal News: हिमाचल से छिन गई नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट की मेजबानी, ये है बड़ा कारण... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल से छिन गई नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट की मेजबानी, ये है बड़ा कारण... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल से छिन गई नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट की मेजबानी, ये है बड़ा कारण...

हिमाचल प्रदेश के बड़े जिला कांगड़ा के धर्मशाला में होने वाली नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट की मेजबानी प्रदेश से छिन गई है। यह एथलैटिक मीट 7 से 9 अक्तूबर तक धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में होनी थी, लेकिन फंड न होने के कारण इसका आयोजन अब दिल्ली में होना निश्चित हुआ है। बताया जा रहा है कि खेल विभाग से सहयोग और टूर्नामैंट के लिए प्रायोजक न मिलने के कारण प्रदेश एथलैटिक्स संघ ने आयोजन को लेकर चिंता जताई थी। इस पर एथलैटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट धर्मशाला के बजाय दिल्ली में करवाने का फैसला लिया गया।


जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में 100, 800 मीटर दौड़ के अलावा मध्यम और लंबी दूरी की दौड़ का आयोजन होना था। इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फैंक समेत कई मुकाबले होने थे। इस मीट में 7 राज्यों के करीब 400 से अधिक खिलाड़ी धर्मशाला में आने थे। एथलैटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुमन रावत ने बताया कि धर्मशाला में होने वाली नॉर्थ जोन एथलैटिक मीट को अब दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे हिमाचल से शिफ्ट करने के पीछे बहुत से कारण रहे हैं। फंडस की कमी होना भी मुख्य कारण रहा है।