Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने सिविल अस्पताल को फिर भेंट किए कंबल और बेडशीट्स, बांटे फल भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने सिविल अस्पताल को फिर भेंट किए कंबल और बेडशीट्स, बांटे फल भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने सिविल अस्पताल को फिर भेंट किए कंबल और बेडशीट्स, बांटे फल भी

स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी पाँवटा साहिब द्वारा सिविल हॉस्पिटल में फिर से स्नेह की चादर प्रोजेक्ट के तहत बेडशीट्स और कंबल भेंट किए। महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोटरी ने सिविल अस्पताल में सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया। अस्पताल में मरीजों के पास चादर और कंबल पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण रोटरी क्लब ने पहले 15 जुलाई को भी कंबल और बेडशीट्स सिविल अस्पताल में दे चुका है।

मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल द्वारा मांग की गई की चादर और कंबल जो रोटरी द्वारा दिए गए हैं वह कुछ कम है, इस मांग को देखते हुए रोटरी क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी ने फिर से 25 कंबल और 50 बेडशीट्स प्रदान की। यह सेवा रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह सहोता द्वारा दी गई। अब मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में चादर और कंबल उपलब्ध हो गए हैं, जिससे अब मरीजों को इस बारे में दिक्कत नहीं होगी। 

इसके साथ ही रोटरी क्लब द्वारा सभी वार्डों में मरीजों को स्वतंत्रता दिवस पर फल और मिठाई बांटी गई। इस दौरान अंशुल गोयल अध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, एसएमओ डॉक्टर सुधी गुप्ता, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, डॉ ए वी राघव, एनपीएस सहोता,

अरुण शर्मा, सुमेश वर्मा चेयरमैन प्रोजेक्ट, गुरप्रीत सिंह, रिपुदमन सिंह कालरा, राकेश गर्ग, यशपाल धीमान, अभिनव बंसल और रक्षित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।