Paonta Sahib Good News: सिविल अस्पताल में सर्जरी शुरु, शिलाई के 70 वर्षीय बुजुर्ग के हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib Good News: सिविल अस्पताल में सर्जरी शुरु, शिलाई के 70 वर्षीय बुजुर्ग के हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib Good News: सिविल अस्पताल में सर्जरी शुरु, शिलाई के 70 वर्षीय बुजुर्ग के हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन 

जिला सिरमौर के सबसे व्यस्त सिविल हाॅस्पिटल पाँवटा साहिब में फिर से ऑपरेशन सुविधा शुरु हो गई है। करीब सात माह बाद यहां मरीजों के ऑपरेशन शुरू हो गए। मंगलवार को युवा सर्जन डॉ. अरुण सिंह कमल की अगवाई में टीम ने शिलाई के 70 वर्षीय बुजुर्ग के हर्निया का ऑपरेशन किया।
150 बिस्तर वाले इस सिविल अस्पताल में पिछले 7 महीनों से मरीजों के आप्रेशन नहीं हो पा रहें थे, जिस कारण दूरदराज से आने वाले


मरीजों को मेडिकल कॉलेज नाहन जाना पड़ता था। शिलाई के हर्निया से ग्रसित एक 70 वर्षिय बुजुर्ग को सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया था। सभी टेस्ट लेने के बाद मंगलवार को सर्जन डाॅ अरुण सिंह कमल, डा. अतुल तथा सहायक महफूज व पुष्पा की टीम ने सफल सर्जरी की। हाल ही में ज्वाइनिंग लेने वाले डाॅ. अरुण सिंह कमल ने बताया कि अब हर्निया, हाईड्रोसीर व अपेंडिक्स के ऑपरेशन सिविल अस्पताल में ही किए जाएंगे।