सतौन: शानदार रहा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन का परीक्षा परिणाम ddnewsportal.com

सतौन: शानदार रहा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन का परीक्षा परिणाम ddnewsportal.com

सतौन: शानदार रहा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन का परीक्षा परिणाम

जमा दो में स्नेहा के अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक, दसवीं में 96.71% अंक लेकर तान्या तोमर प्रथम 

गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन का जमा दो का परीक्षा परिणाम 91.2% रहा। छात्रा स्नेहा 466/500 (93.2%), सानिया 455 /500 (91%) तथा अंकिता 452/500 (90%) अंकों के साथ क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। 

विषयवार परिणाम की बात करें तो 9 विषय ऐसे हैं जिनमें सौ फीसदी परिणाम आया है। इनमें ज्योग्राफी 100%, अर्थशास्त्र 100%, अकाउंटेंसी 100%, व्यवसायिक अध्ययन 100%, कंप्यूटर साइंस 100%, एग्रीकल्चर 100%, भौतिक विज्ञान 100%, रसायन विज्ञान 100%, आटोमोटिव 100%  शामिल है। इसके साथ ही अंग्रेजी 96.4%, राजनीतिक शास्त्र 95.8%, गणित 92.3%  तथा इतिहास 90.9% रहा। 

विशेष बात यह रही कि पाठशाला की छात्रा स्नेहा नें अर्थशास्त्र विषय में 100 में से 100 तक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके लिए छात्रा तथा अर्थशास्त्र प्रवक्ता संजय भारद्वाज को प्रधानाचार्य ने बधाई दी। प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, पूरे विद्यालय परिवार तथा SMC ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं।

वहीं, स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम भी संतोषजनक रहा है। 96.71% अंक लेकर तान्या तोमर ने पहला स्थान हासिल किया। तानया ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर 94.28% अंक लेकर अंतरा और तीसरे स्थान पर 93.57% अंक लेकर पूनम रही।