नेंज मेड लाईफ साईंसिज ने किया सार्वजनिक शौचालय का नवीनीकरण- ddnewsportal.com
नेंज मेड लाईफ साईंसिज ने किया सार्वजनिक शौचालय का नवीनीकरण
रोटरी प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने लोगो को शहर में सफाई रखने और सफाई में सहयोग करनें के लिए किया प्रोत्साहित।
आजादी की 75वीं सालगिरह के मोके पर "क्लीन हिमाचल-21" की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए पांवटा साहिब के सिविल कोर्ट परिसर में नेंज मेड साइन्स
फ़ार्मा के सहयोग और नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक टॉयलेट का नवीकरण किया गया और आम लोगो को समर्पित किया गया। कोर्ट परिसर में आने
वाले लोगों को अब इस टॉयलेट को पुनः संचालित करने से सुविधा होगी। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी,
रोटरी पांवटा के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा, हिमांशु भाटिया, डॉक्टर परवेश सबलोक, रिपुदमन कालरा, राकेश गर्ग, महेश खुराना, शांति गुप्ता एवं
बलजिंदर चावला आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। रोटरी प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा ने लोगों को शहर में सफाई रखने और सफाई में सहयोग करनें
के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ इस टॉयलेट को साफ सुथरा रखने को कहा।