Paonta Sahib: गुरू नानक मिशन स्कूल के अक्षत ने भारत में चमकाया नाम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरू नानक मिशन स्कूल के अक्षत ने भारत में चमकाया नाम  ddnewsportal.com
फोटो: अक्षत सिंघल।

Paonta Sahib: गुरू नानक मिशन स्कूल के अक्षत ने भारत में चमकाया नाम

प्रतिष्ठित नीट की परीक्षा में 867वां ऑल इंडिया रैंक हासिल कर दिवंगत निदेशक बीएस सैनी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

हिमाचल के महान शिक्षाविद बीएस सैनी भले ही आज हम सभी के बीच नही हैं लेकिन उनकी मेहनत से खड़ा किया गया गुरू नानक मिशन स्कूल रूपी बाग अपने फूलों की खूशबू काबिलियत के रूप में लंबे समय तक बिखेरता रहेगा। ऐसी ही दुख के बीच

स्कूल के लिए आज एक अच्छी खबर आई है। प्रतिष्ठित NEET परीक्षा में गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का एक और सितारा चमका है। स्कूल के छात्र अक्षत सिंघल ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 867 रैंक हासिल किया है। बारहवीं की परीक्षा में भी अक्षत सिंघल ने 98.6 % के साथ संपूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया था। इसके साथ

यह भी उल्लेखनीय है कि अक्षत सिंघल ने बिना साल गवाएं इसी साल 12वीं की परीक्षा के साथ यह परीक्षा दी थी तथा बिना किसी कोचिंग के यह रैंक हासिल किया। प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी के वक्तव्य के अनुसार "इस सफलता का श्रेय विद्यालय, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थी को जाता है। साथ ही यह निदेशक स्वर्गीय बीएस सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि है।